WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) पीपीवी में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए तगड़ा ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest), शेमस (Sheamus) और जैफ हार्डी (Jeff Hardy) ने फैंस को शानदार मैच दिया। शेमस को रोलअप करते हुए प्रीस्ट ने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की। तीनों सुपरस्टार्स ने जबरदस्त मैच फैंस को दिया। WWE@WWEPure respect. Love to see it.#ExtremeRules @ArcherOfInfamy @JEFFHARDYBRAND7:12 AM · Sep 27, 20212036426Pure respect. Love to see it.#ExtremeRules @ArcherOfInfamy @JEFFHARDYBRAND https://t.co/VzVcpbuk2MWWE सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट ने शेमस और जैफ हार्डी को हराकर अपनी यूएस चैंपियनशिप डिफेंड कीये मैच काफी अच्छा रहा और जैफ हार्डी को इस मैच में फैंस ने काफी चीयर किया। जैफ हार्डी ने जबरदस्त मूव्स का इस्तेमाल भी इस मैच किया। वैसे शुरूआत में जैफ हार्डी रिंग से ज्यादातर बाहर ही रहे। शेमस और प्रीस्ट के बीच खतरनाक दुश्मनी यहां पर देखने को मिली। वैसे भी दोनों के बीच रेड ब्रांड में काफी बवाल देखने को मिला था। यहां भी दोनों ने एक दूसरे पर जमकर हमला किया। शुरूआत से ही इस मैच में काफी कुछ देखने को मिल रहा था। तीनों ने एक-दूसरे को बहुत बार पिन किया लेकिन कोई जीत भी जीत हासिल नहीं कर पाया। जैफ हार्डी के सभी मूव्स को देखकर फैंस काफी खुश हो रहे थे। मैच के अंत में प्रीस्ट को उनके जन्मदिन पर अच्छा तोहफा मिला। शेमस मैच के अंत में काफी तगड़े नजर आ रहे थे लेकिन वो अच्छे से अपना काम नहीं कर पाए। शेमस ने प्रीस्ट को पहले ब्रोग किक मारी और ऐसा लगा कि अब वो चैंपियन बन जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जैफ हार्डी रिंग से अंदर आए तो शेमस ने उन्हें भी ब्रोग किक लगा दी। इसका फायदा प्रीस्ट ने उठाया और शेमस को रोलअप कर के चैंपियनशिप डिफेंड कर ली। मैच के बाद शेमस काफी गुस्से में नजर आ रहे थे। वहीं जैफ हार्डी ने प्रीस्ट को जीत पर बधाई दी। प्रीस्ट का ये चैंपियनशिप रन शानदार चल रहा है। एक बार फिर दो दिग्गजों को हराकर प्रीस्ट ने अपनी चैंपियनशिप जन्मदिन के दिन डिफेंड कर ली। ऐसा लग रहा है कि प्रीस्ट और शेमस की राइवलरी अभी आगे और चलेगी। शेमस इस बात का बदला जरूर लेंगे।WWE@WWEHe's going to #LiveForever after that one.@ArcherOfInfamy is STILL your #USChampion! #ExtremeRules7:11 AM · Sep 27, 2021886237He's going to #LiveForever after that one.@ArcherOfInfamy is STILL your #USChampion! #ExtremeRules https://t.co/B4G0ksdiTl