WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) पीपीवी के शुरू होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है। यह पहला ही मौका है जब सितंबर में Extreme Rules पीपीवी का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन WWE ने पीपीवी को शानदार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है और फैंस को भी इसका बेसब्री से इंतजार है। यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस, SmackDown विमेंस चैंपियन बैकी लिंच, Raw विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर, SmackDown टैग टीम चैंपियन द उसोज, यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट, शेमस, जैफ हार्डी, एलेक्सा ब्लिस, फिन बैलर, स्ट्रीट प्रॉफिट्स, बियांका ब्लेयर जैसे सुपरस्टार्स पीपीवी का हिस्सा होने वाले हैं। अभी तक WWE ने जिन भी मैचों का ऐलान किया है उसमें सिर्फ एक में ही किसी प्रकार की शर्त को जोड़ा गया है। रोमन रेंस और डीमन बैलर के बीच होने वाला मुकाबला Extreme Rules मैच होगा। WWE@WWE__________ will walk out of tomorrow's #ExtremeRules as #UniversalChampion.@FinnBalor @WWERomanReigns @HeymanHustle #SmackDown8:45 AM · Sep 25, 20211686148__________ will walk out of tomorrow's #ExtremeRules as #UniversalChampion.@FinnBalor @WWERomanReigns @HeymanHustle #SmackDown https://t.co/bldzcIpFoRWWE Extreme Rules 2021 को भारत में कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं?WWE का अगला पीपीवी Extreme Rules 26 सितंबर (भारत में 27 सितंबर) को लाइव आएगा। इस पीपीवी का लाइव प्रसारण सुबह 5:30 बजे से सोनी टेन नेटवर्क पर इंग्लिश और हिंदी में लाइव आएगा। इसके अलावा स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी पर भी आपको लाइव कमेंट्री के साथ पल-पल के अपडेट्स भी मिलेंगे। WWE Extreme Rules 2021 का फाइनल मैच कार्ड -) एलेक्सा ब्लिस vs शार्लेट फ्लेयर (Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)-) जैफ हार्डी vs डेमियन प्रीस्ट vs शेमस (WWE यूएस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)-) बैकी लिंच vs बियांका ब्लेयर (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)-) द उसोज (जिमी और जे उसो) vs द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज फोर्ड : (SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मुकाबला)-) लिव मॉर्गन vs जेलिना वेगा : (नॉन टाइटल सिंगल्स मैच)-) रोमन रेंस vs 'डीमन' फिन बैलर : (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए Extreme Rules मैच)WWE ने Extreme Rules पीपीवी के लिए जिन 6 मैचों को बुक किया है। इन 6 में से 5 मैच चैंपियनशिप के लिए होने वाले हैं, तो एक मुकाबला नॉन टाइटल होने वाला है। पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप, SmackDown विमेंस चैंपियनशिप, Raw विमेंस चैंपियनशिप और SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड होने वाली है। WWE@WWE#TheDemon HAS RISEN!!!#SmackDown #ExtremeRules @FinnBalor @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle7:28 AM · Sep 25, 20215696832#TheDemon HAS RISEN!!!#SmackDown #ExtremeRules @FinnBalor @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle https://t.co/FKuPrPUakAहालांकि इसके अलावा कई ऐसी मुख्य चैंपियनशिप है जोकि पीपीवी में डिफेंड नहीं होने वाली हैं और साथ ही में कई दिग्गज सुपरस्टार्स भी पीपीवी का हिस्सा नहीं होंगे।