WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) पीपीवी में रोमन रेंस (Roman Reigns) और डीमन फिन बैलर (Demon Finn Balor) के बीच जबरदस्त यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। इस पीपीवी का ये सबसे शानदार मैच था। रोमन रेंस ने खराब हालत में अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप आखिरकार डिफेंड कर ली। 391 दिन बाद भी रोमन रेंस की बादशाहत अब जारी है।
WWE Extreme Rules में रोमन रेंस ने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की
WWE ने इस मैच में काफी कुछ प्लान किया था। फैंस को बहुत अच्छा ये मैच लगा। डीमन का असली अवतार इस मैच में देखने को मिला लेकिन पहली बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। किसी ने सोचा नहीं था कि डीमन को इस मैच में हार मिलेगा। पूरे मैच में काफी बवाल देखने को मिला। कैंडी स्टिक, चेयर और टेबल से लगातार बैलर और रेंस ने एक दूसरे पर हमला किया।
कई बार लगा कि बैलर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैच का अंत बहुत ही चौंकाने वाला रहा। द उसोज ने आकर रोमन रेंस को बचाया लेकिन बैलर ने सभी की हालत खराब कर दी। इस बीच रोमन रेंस ने खतरनाक स्पीयर डीमन को बैरीकेड में मार दिया। इसके बाद बैलर का असली अवतार बाहर आया और उन्होंने रेंस की हालत खराब कर दी। बैलर टॉप रोप पर फिनिशिंग मूव मारने गए लेकिन इस दौरान सभी रोप्स अचानक टूट गई। बैलर के पैर में इसके बाद चोट लग गई थी। रोमन रेंस ने इसका फायदा उठाया और स्पीयर मारकर ये मैच जीत लिया। रेंस को काफी मुश्किल से ये जीत मिली। बैलर ने रेंस की काफी हालत खराब कर दी थी। बैलर को डीमन अवतार में पहली बार हार का सामना करना पड़ा। शायद फैंस इस बात से खुश नहीं हुए होंगे।
WWE में रोमन रेंस की जीत का सिलसिला लगातार जारी है। इस बार काफी मुश्किल से रोमन रेंस ने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की। द उसोज ने भी रेंस की काफी मदद की। रोप्स कैसे अचानक टूट गई ये किसी को नहीं पता। शायद ब्लू ब्रांड के अगले एपिसोड में इस बात का पता चलेगा।