WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) पीपीवी में SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द उसोज का मुकाबला स्ट्रीट प्रॉफिट्स के साथ हुआ। रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाइयों द उसोज ने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर ली। ये मैच बहुत ही जबरदस्त रहा। स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने अपने परफॉर्मेंस से पूरी दुनिया का दिल जीत लिया।WWE@WWEThe @WWEUsos get the job done. #ExtremeRules#TheBloodline reigns supreme.6:21 AM · Sep 27, 20211572360The @WWEUsos get the job done. #ExtremeRules#TheBloodline reigns supreme. https://t.co/Btj7qG7s6tWWE Extreme Rules में द उसोज ने स्ट्रीट प्रॉफिट्स को हराकर SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड कीद उसोज और स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने फैंस को अच्छा मैच दिया। मोटेंज फोर्ड के ऊपर ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस ने हमला किया था। फोर्ड कमर में पट्टी बांधकर रिंग में उतरे थे। इसके बावजूद उन्होंने रिंग में जबरदस्त प्रदर्शन किया। फैंस ने भी स्ट्रीट प्रॉफिट्स को खूब चीयर किया। जिमी और जे उसो की हालत काफी टाइम खराब ही रही। स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने अपने शानदार मूव्स से सभी को हैरान कर दिया। खासतौर पर चोट के बाद फोर्ड ने जो किया वो काबिलेतारीफ थी।शुरूआत से ही द उसोज के ऊपर स्ट्रीट प्रॉफिट्स भारी पड़े थे। मैच का अंत भी काफी रोचक रहा। अंत में द उसोज ने मोंटेज फोर्ड को एक साथ जबरदस्त किक लगाई और फिर डबल उसो स्पलैश देकर उन्हें पिन कर दिया। इस तरह द उसोज ने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर ली। फैंस को इस बार टाइटल में बदलाव की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैच के दौरान जिस तरह स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने प्रदर्शन किया उसे देखकर लगा भी था कि टाइटल में बदलाव हो सकता है।WWE ने भी द उसोज के ऊपर भरोसा दिखाया है। द उसोज अगर हारते तो इसका नुकसान रोमन रेंस को भी होता। रोमन रेंस भी अपने भाइयों की हार बिल्कुल नहीं चाहते हैं। ब्लू ब्रांड में अब ब्लडलाइन का जलवा जारी रहेगा। स्ट्रीट प्रॉफिट्स को फिर से द उसोज के खिलाफ मैच मिल सकता है। अगर ऐसा होगा तो इस बार स्ट्रीट प्रॉफिट्स चैंपियन बन सकते हैं। खैर द उसोज ने एक बार फिर बड़े पीपीवी में अपना टाइटल डिफेंड कर लिया है। टैग टीम के रूप में द उसोज की बादशाहत लगातार जारी है। अब देखना होगा कि द उसोज का अगला प्रतिद्वंदी कौन होगा। शायद अब उन्हें कोई नया प्रतिद्वंदी मिल सकता है।