WWE Extreme Rules: WWE Extreme Rules 2022 इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। इस साल एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) को लेकर काफी हाइप क्रिएट किया गया था और यह इवेंट उम्मीदों पर खरा उतरा। इस इवेंट के जरिए ब्रे वायट (Bray Wyatt) की एक साल से ज्यादा समय बाद कंपनी में वापसी देखने को मिली।
इस साल Extreme Rules में हुए कुछ मैच काफी बेहतरीन थे और इन मैचों में सुपरस्टार्स से बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिली थी। वहीं, कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जिनकी इस इवेंट में परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि Extreme Rules 2022 में फ्लॉप रहे और 2 जिन्होंने प्रभावित किया।
1- WWE Extreme Rules 2022 में बेली फ्लॉप साबित हुईं
WWE Extreme Rules 2022 में बेली को बियांका ब्लेयर के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिला। यह लैडर मैच था और बेली ने इस मैच में अपनी जीत का दावा किया था। हालांकि, बेली ने इस मैच में बियांका को कड़ी टक्कर जरूर दी लेकिन वो यह मैच जीत नहीं पाईं।
बता दें, इस मैच के दौरान बेली को इयो स्काई & डकोटा काई की काफी मदद मिली थी। इतनी मदद के बावजूद भी बेली जैसी बड़ी सुपरस्टार का मैच नहीं जीत पाना काफी हैरान करता है। इस वजह से बेली शो के दौरान बियांका ब्लेयर के मुकाबले कमजोर सुपरस्टार साबित हुईं थी।
1- WWE Extreme Rules में शेमस ने प्रभावित किया
WWE Extreme Rules में आयरिश डॉनीब्रुक मैच में द ब्रॉलिंग ब्रूट्स (शेमस, रिज हॉलैंड & बुच) का सिक्स-मैन टैग टीम मैच में इम्पीरियम (गुंथर, लुडविग काइजर & जियोवानी विंची) से सामना हुआ। इस मैच में शामिल सभी सुपरस्टार्स से बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिली थी। यह मैच शायद शो में हुए सबसे बेहतरीन मैचों में से एक था।
इस मैच में शेमस ने अपनी टीम का काफी अच्छे से नेतृत्व किया था। इस मैच के अंत में शेमस ने ही इम्पीरियम के जियोवानी विंची को ब्रॉग किक देते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इस जीत के साथ ही शेमस ने इम्पीरियम के खिलाफ सिक्स-मैन टैग टीम मैच में मिली पिछली हार का बदला ले लिया है।
2- WWE Extreme Rules में लिव मॉर्गन फ्लॉप साबित हुईं
WWE Extreme Rules में लिव मॉर्गन ने रोंडा राउजी के खिलाफ एक्सट्रीम रूल्स मैच में अपना SmackDown विमेंस टाइटल डिफेंड किया था। इस मैच के दौरान लिव से कुछ गलतियां हुई थीं और अंत में वो रोंडा राउजी के सबमिशन मूव से आजाद नहीं हो पाई थीं। इस वजह से लिव मॉर्गन यह मैच हार गईं और SmackDown विमेंस चैंपियन के रूप में उनके टाइटल रन का अंत हो चुका है।
यही कारण है कि लिव मॉर्गन Extreme Rules में फ्लॉप साबित हुईं। बता दें, इस इवेंट में अपना टाइटल गंवाने के साथ ही लिव मॉर्गन SmackDown विमेंस चैंपियन के रूप में 100 दिन पूरे करने से चूक गईं। यह देखना रोचक होगा कि लिव मॉर्गन आने वाले समय में रोंडा राउजी से SmackDown विमेंस चैंपियनशिप वापस हासिल कर पाती हैं या नहीं।
2- WWE Extreme Rules में ब्रे वायट ने प्रभावित किया
WWE Extreme Rules के अंत में ब्रे वायट वापसी करते हुए दिखाई दिए। ब्रे वायट की वापसी के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था और वो ब्रे को जबरदस्त तरीके से चीयर कर रहे थे। इस इवेंट में ब्रे वायट की वापसी को काफी बेहतरीन तरीके से पेश किया गया था।
इस चीज़ की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। यह कहना गलत नहीं होगा कि ब्रे वायट की वापसी Extreme Rules प्रीमियम लाइव इवेंट की हाइलाइट रही। बता दें, इस इवेंट में ब्रे वायट ईटर ऑफ द वर्ल्ड्स गिमिक में दिखाई दिए थे और उनके हाथ में एक लालटेन भी थी। हालांकि, ब्रे वायट की वापसी के वक्त द फीन्ड को भी दिखाया गया था। इसका मतलब यह है कि आने वाले समय में WWE में ब्रे वायट का द फीन्ड रूप भी देखने को मिल सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।