WWE Extreme Rules 2022: 5 बड़ी बातें जो एक्सट्रीम रूल्स के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई 

WWE Extreme Rules में ब्रे वायट की वापसी हुई
WWE Extreme Rules में ब्रे वायट की वापसी हुई

WWE Extreme Rules 2022: WWE Extreme Rules 2022 इवेंट का अंत हो चुका है। इस साल एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) में कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले और इसके साथ ही इस शो के अंत में फैंस को ब्रे वायट (Bray Wyatt) की वापसी के रूप में एक बड़ा सरप्राइज देखने को मिला। कुल मिलाकर, यह काफी शानदार प्रीमियम लाइव इवेंट साबित हुआ।

बता दें, इस इवेंट की शुरूआत इम्पीरियम vs द ब्रॉलिंग ब्रूट्स के सिक्स-मैन टैग टीम मैच से हुई। वहीं, Extreme Rules में हुए आखिरी मैच में सैथ रॉलिंस का सामना मैट रिडल से हुआ। इस इवेंट में एक बड़ा टाइटल चेंज भी देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Extreme Rules 2022 के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई।

5- WWE Extreme Rules के बाद भी बियांका ब्लेयर का टाइटल रन जारी है

WWE Extreme Rules में बियांका ब्लेयर ने बेली के खिलाफ लैडर मैच में अपना Raw विमेंस टाइटल डिफेंड किया था। यह काफी शानदार मैच साबित हुआ था और इस मैच में इयो स्काई & डकोटा काई के दखल के बाद ऐसा लगा था कि बेली यह मैच जीतकर नई Raw विमेंस चैंपियन बन जाएंगी। हालांकि, बेली मैच में इयो & डकोटा के दखल का ज्यादा फायदा नहीं उठा सकीं।

बता दें, बियांका ब्लेयर ने अपनी ताकत का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अकेले ही इन तीनों सुपरस्टार्स का बहादुरी से सामना किया था। इसके बाद बियांका ने लैडर पर चढ़कर Raw विमेंस टाइटल हासिल करते हुए मैच जीत लिया था। इस जीत के साथ ही WWE में बियांका ब्लेयर का टाइटल रन अभी भी जारी है।

4- ऐज vs जजमेंट डे फिउड में बेथ फीनिक्स की हुई एंट्री

EDGE Lost, and... Beth Phoenix is hospitalized!!!#ExtremeRules https://t.co/CNYH3cY4We

WWE Extreme Rules में ऐज ने आई क्विट मैच में फिन बैलर का सामना किया था। जैसा कि उम्मीद थी, इस मैच में बाकी जजमेंट डे मेंबर्स का दखल देखने को मिला था। जब इस मैच के दौरान ऐज जजमेंट डे के सामने कमजोर पड़ने लगे थे तो बेथ फीनिक्स ने रिंग में एंट्री करके जजमेंट डे मेंबर्स पर हमला करते हुए बवाल मचा दिया था।

हालांकि, इसके बाद रिया रिप्ली ने ब्रास नकल से हमला करके बेथ फीनिक्स को धराशाई कर दिया था। जब बेथ फीनिक्स पर स्टील चेयर से हमला करने की धमकी दी गई तो ऐज को मजबूरन आई क्विट बोलना पड़ा। इसके साथ ही बेथ फीनिक्स की ऐज vs जजमेंट डे फिउड में एंट्री हो चुकी है और वो आने वाले हफ्तों में जजमेंट डे खासकर रिया रिप्ली को सबक सिखाती हुई दिखाई दे सकती हैं।

3- रोंडा राउजी नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनीं

WWE Extreme Rules में लिव मॉर्गन ने रोंडा राउजी के खिलाफ मैच में अपना SmackDown विमेंस टाइटल डिफेंड किया था। यह एक्सट्रीम रूल्स मैच था और उम्मीद के मुताबिक इस मैच में काफी खतरनाक एक्शन देखने को मिला था। बता दें, लिव मॉर्गन ने SummerSlam में रोंडा राउजी को विवादित तरीके से हराया था।

हालांकि, इस बार रोंडा राउजी ने लिव मॉर्गन को अपने सबमिशन में जकड़कर मैच जीत लिया था। इस जीत के साथ ही रोंडा राउजी नई SmackDown विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं और उन्होंने लिव मॉर्गन के 98 दिन लंबे टाइटल रन का अंत कर दिया है। यह देखना रोचक होगा कि लिव मॉर्गन को रोंडा राउजी के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए रीमैच मिलता है या नहीं।

2- स्कार्लेट की मौजूदगी में कैरियन क्रॉस को हराना काफी मुश्किल है

WWE Extreme Rules में स्ट्रैप मैच में कैरियन क्रॉस और ड्रू मैकइंटायर का आमना-सामना हुआ। इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी। कैरियन क्रॉस को इस मैच में स्कार्लेट से काफी मदद मिल रही थी और इस वजह से ड्रू मैकइंटायर के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई थी।

बता दें, इस मैच के अंत में स्कार्लेट ने ड्रू मैकइंटायर की आंखों में पेपर स्प्रे कर दिया था। इस वजह से मैकइंटायर की आंखों में जलन होने लगी थी और इसका फायदा उठाकर क्रॉस ने मैकइंटायर को अपना फिनिशिंग मूव देते हुए मैच जीत लिया था। देखा जाए तो स्कार्लेट इस मैच में कैरियन क्रॉस के लिए गेमचेंजर साबित हुई थीं और उनकी मौजूदगी में क्रॉस को हराना काफी मुश्किल काम है।

1- ब्रे वायट की हुई धमाकेदार वापसी

𝗟𝗘𝗧. 𝗛𝗜𝗠. 𝗜𝗡.We followed the White Rabbit and it led us to Bray Wyatt 🐇#ExtremeRules https://t.co/0Tu9zI0aty

WWE Extreme Rules के आखिर में हुए सैथ रॉलिंस vs मैट रिडल के फाइट पिट मैच के बाद जब ऐसा लगा था कि शो का अंत हो चुका है, उसी वक्त एरीना में लगी लाईट बुझ गई थी। एरीना में मौजूद फैंस को समझ आ चुका था कि ब्रे वायट की वापसी होने वाली है और वो काफी चीयर करने लगे थे। इसके बाद एरीना में ब्रे वायट के फायर फ्लाई फनहाउस के कैरेक्टर्स दिखाई दिए।

इसके साथ ही द फीन्ड की मास्क पहने एक शख्स रिंगसाइड पर नजर आया। जल्द ही, ब्रे वायट ने एक मास्क पहने हुए शानदार वापसी की और उनके हाथ में लालटेन मौजूद थी। खास बात यह रही कि ब्रे वायट ने द फीन्ड के रूप में वापसी करने के बजाए अपने पुराने कैरेक्टर में वापसी की।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment