Edge: WWE Extreme Rules 2022 में फिन बैलर (Finn Balor) और ऐज (Edge) के बीच आई क्विट मैच हुआ। WWE इतिहास का ये 25वां आई क्विट मैच था। दोनों के लिए ये मुकाबला बहुत अहम था। फिन बैलर को जजमेंट डे की इज्जत रखनी थी और ऐज को भी अपनी बादशाहत बरकरार रखनी थी। मैच का अंत बहुत ही शानदार रहा और ऐज की इस मैच में हार हुई। WWE@WWEWow.@EdgeRatedR says "I Quit" and @FinnBalor is your winner.#ExtremeRules4054635Wow.@EdgeRatedR says "I Quit" and @FinnBalor is your winner.#ExtremeRules https://t.co/Vf6bBec3PLWWE दिग्गज ऐज की हुई हारइस मैच की शुरूआत बहुत धीमी रही लेकिन बाद में दोनों सुपरस्टार्स ने रफ्तार पकड़ी। दोनों ने एक-दूसरे के ऊपर टेबल, चेयर, हॉकी स्टिक, कैंडो स्टिक से हमला किया। दोनों ने एक-दूसरे को आई क्विट कहने की बहुत कोशिश कराई लेकिन किसी ने हार नहीं मानी। ऐज ने इस मैच में बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन किया। ऐज ये मैच लगभग जीतने वाले थे लेकिन डेमियन प्रीस्ट और डॉमिनिक मिस्टीरियो ने दखलअंदाजी कर दी। ऐज ने इन दोनों को भी धराशाई कर दिया। इसके बाद रिया रिप्ली ने ऐज को रोप्स पर हथकड़ी लगा दी। बैलर ने इसके बाद उनके ऊपर कैंडो स्टिक से हमला किया लेकिन ऐज ने आई क्विट नहीं कहा। ऐज का साथ देने के लिए रे मिस्टीरियो आए लेकिन उनके बेटे डॉमनिक ने उनके ऊपर हमला कर दिया। कुछ देर बाद बैथ फीनिक्स ने एंट्री की और सभी के ऊपर अटैक किया। फीनिक्स ने चाबी से ऐज की हथकड़ी खोल दी। हालांकि बाद में फिर से जजमेंट डे का पलड़ा भारी रहा। बैथ फीनिक्स के ऊपर रिया रिप्ली ने अटैक कर दिया। ऐज ने हार नहीं मानी। इसके बाद बैथ फीनिक्स के ऊपर चेयर से हमला करने की तैयारी की गई। ये देखकर ऐज ने आई क्विट कह दिया और हार मान ली। रिया रिप्ली ने बाद में फीनिक्स के ऊपर चेयर से अटैक कर दिया। जजमेंट डे के सभी सुपरस्टार्स खुश नजर आए। ऐज की हालत खराब हो गई थी। बैथ फीनिक्स रिंग में चित पड़ी हुई थीं। ऐज को समझ नहीं आ रहा था कि अब क्या करना चाहिए। ऐज अब इसका बदला आगे जरूर लेंगे। अब इस राइवलरी में आगे और भी मजा आएगा। WWE@WWE.@EdgeRatedR gets his receipt on @DomMysterio35!!!#ExtremeRules1401287.@EdgeRatedR gets his receipt on @DomMysterio35!!!#ExtremeRules https://t.co/NN9BN3KgtRWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।