WWE का अगला पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) 2021 रहने वाला है। इस इवेंट के लिए WWE ने कुछ मैचों का ऐलान कर दिया है। कंपनी के अंतिम कुछ इवेंट्स जरूर शानदार रहे हैं। इसी वजह से WWE पर अपने इस इवेंट को भी अच्छा बनाने का भार रहेगा। अब तक Extreme Rules पीपीवी के लिए 4 मैच तय किये जा चुके हैं।बॉबी लैश्ले अपने WWE टाइटल को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच होगा साथ ही SmackDown विमेंस टाइटल के लिए बैकी लिंच और बियांका ब्लेयर का आमना-सामना देखने को मिलेगा। शेमस Extreme Rules में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन डेमियन प्रीस्ट को टाइटल के लिए चुनौती देने वाले हैं।#WWERaw Women's Champion @MsCharlotteWWE defends against the unpredictable @AlexaBliss_WWE at #ExtremeRules! pic.twitter.com/V70t9q4zgQ— WWE (@WWE) September 7, 2021यह चारों मैच काफी शानदार दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा भी WWE कुछ अच्छे मुकाबलों को तय कर सकता है। इस समय कई ऐसे मुकाबलों के संकेत मिले हैं जिन्हें Extreme Rules में बुक किया जा सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं 4 बड़े मैचों के बारे में जो Extreme Rules 2021 में देखने को मिल सकते हैं।4- WWE Extreme Rules में द उसोज़ vs द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स (SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच)The Street Profits defeated The Usos by disqualification!After the match, The Street Profits and The Usos brawl.#SmackDown pic.twitter.com/H5UxnspnrR— SA Sport WWE (@SASportWWE) September 4, 2021द उसोज़ अपने SmackDown टैग टीम टाइटल्स को स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के खिलाफ डिफेंड कर सकते हैं। दोनों टीमों के बीच स्टोरीलाइन चल रही है। ऐसे में उन्हें आमने-सामने देखना काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। दोनों ही टीमें अच्छे मैच देने के लिए जानी जाती हैं।इसी वजह से उनका यह मुकाबला भी काफी ज्यादा बढ़िया साबित हो सकता है। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स लंबे समय से टैग टीम टाइटल्स की स्टोरीलाइन में दिखाई नहीं दिए थे। हालांकि, अब उन्हें SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए लड़ते हुए देखना जरूर खास रहेगा। उनके मुकाबले में किसी भी सुपरस्टार की जीत हो लेकिन यह मैच जरूर ही धमाकेदार साबित होने वाला है। दोनों टीमें मिलकर मैच को खास बनाने की पूरी कोशिश करने वाली हैं।