WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) पीपीवी अब समाप्त हो चुका है। बता दें, इस पीपीवी के लिए कुल 6 मैचों की घोषणा हुई थी लेकिन शो के दौरान एक और सिक्स मैन टैग टीम मैच की घोषणा की गई थी। शो में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और बिग ई (Big E) के बीच हुए झड़प की वजह से इस मैच को कराने का फैसला किया गया था। वहीं, शो के मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs डीमन फिन बैलर (Finn Balor) का मैच देखने को मिला था।इस मैच के दौरान कुछ हैरान कर देने वाली चीजें देखने को मिली थी। इसके अलावा Extreme Rules में हुए बाकी मैचों में भी कुछ रोचक चीजें देखने को मिली थी। साथ ही, इस शो के दौरान कुछ ऐसी भी गलतियां भी देखने को मिलीं जो शो में नहीं होनी चाहिए थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि Extreme Rules में देखने को मिलीं।4- WWE Extreme Rules में बॉबी लैश्ले का पिन होनाWWE@WWEYou wanted the champ? YOU GOT 'EM.#ExtremeRules @WWEBigE @AJStylesOrg5:43 AM · Sep 27, 20211175227You wanted the champ? YOU GOT 'EM.#ExtremeRules @WWEBigE @AJStylesOrg https://t.co/jks11GcN4KExtreme Rules में सिक्स मैन टैग टीम मैच में न्यू डे और बॉबी लैश्ले, एजे स्टाइल्स & ओमोस के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। हालांकि, इस मैच के अंत में बिग ई, लैश्ले को बिग एंडिंग देने के बाद पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे थे। देखा जाए तो पिछले कुछ समय में लैश्ले को कई बार पिन होना पड़ा है और Extreme Rules में एक बार फिर पिन होने से उनके डोमिनेंट छवि को जरूर नुकसान हुआ है। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)यह कहना गलत नहीं होगा कि इस पीपीवी में लैश्ले को पिन कराने का फैसला गलत था। बता दें, इस मैच में हारने के बाद लैश्ले ने बिग ई को WWE चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया था और अब इस हफ्ते Raw के एपिसोड के लिए इस चैंपियनशिप मैच को ऑफिशियल कर दिया गया है। यह देखना रोचक होगा कि इस मैच के दौरान लैश्ले को एक बार पिन होना होगा या फिर वह बिग ई को हराकर एक बार फिर WWE चैंपियन बनेंगे।