WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) पीपीवी का समापन हो चुका है, हालांकि, यह पीपीवी फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया। इस पीपीवी के दौरान जरूर कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले थे लेकिन इस पीपीवी के दौरान हुई कुछ चीजें फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। बता दें, शो के मेन इवेंट में WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns), फिन बैलर (Finn Balor) के खिलाफ Extreme Rules मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए दिखाई दिए थे।हालांकि, यह काफी बेहतरीन मैच था लेकिन इस मैच का अंत काफी अजीब तरीके से हुआ था और इस मैच में डीमन फिन बैलर को मेन रोस्टर में पहली हार भी मिली थी। बता दें, पिछले कुछ समय में यह दूसरा मौका था जब बैलर यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में लड़ते हुए दिखाई दिए हो। डीमन फिन बैलर की इस हार के बाद कई सवाल खड़े हो चुके हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 बड़े सवालों का जिक्र करने वाले हैं जो कि Extreme Rules में डीमन फिन बैलर की हार से खड़े हो गए हैं।4- क्या WWE Extreme Rules में हार के बाद फिन बैलर का डीमन अवतार लंबे समय के लिए नजर नहीं आएगा?WWE@WWETHE DEMON HAS RISEN.#ExtremeRules @FinnBalor8:17 AM · Sep 27, 20214185677THE DEMON HAS RISEN.#ExtremeRules @FinnBalor https://t.co/CzEWHwBYVNExtreme Rules में हुए मैच में डीमन फिन बैलर की परफॉर्मेंस काफी अच्छी थी और वो रोमन रेंस को हराने के काफी करीब आ गए थे। खासकर, एरीना में रेड लाइट जलने के बाद डीमन की शक्ति कई गुना बढ़ गई थी। हालांकि, अंत में रिंग में लगी रोप्स टूटने और लाइट नॉर्मल होने का फायदा उठाकर रोमन, डीमन को हराने में कामयाब रहे थे।WWE@WWEThe distraction of The @WWEUsos leads to ... BAM!#ExtremeRules @WWERomanReigns @FinnBalor @HeymanHustle8:17 AM · Sep 27, 20211727383The distraction of The @WWEUsos leads to ... BAM!#ExtremeRules @WWERomanReigns @FinnBalor @HeymanHustle https://t.co/nCEorg7ycKडीमन की इस हार के साथ यह सवाल खड़ा हो चुका है कि क्या WWE में फिन बैलर लंबे समय के लिए अपने डीमन रूप में दिखाई नहीं देंगे। देखा जाए तो ऐसा होने की संभावना ज्यादा है कि क्योंकि फिन बैलर केवल खास मौकों पर ही WWE में डीमन के किरदार में नजर आते हैं।