3- क्या WWE सुपरस्टार फिन बैलर को मेन इवेंट में पुश मिलना जारी रहेगा?
Ad
Ad
फिन बैलर को WWE मेन रोस्टर में वापसी के बाद से ही बड़ा पुश दिया गया है और वापसी के बाद से ही वह लगातार मेन इवेंट सीन में बने हुए हैं। हालांकि, अब जबकि, बैलर की हार हो चुकी है, यह देखना रोचक होगा कि WWE आने वाले समय में उन्हें किस तरह बुक करने वाली है।
ऐसा लग रहा है कि फिन बैलर का ट्राइबल चीफ के साथ फ्यूड समाप्त हो चुका है। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि उन्हें मेन इवेंट सीन में पुश मिलना जारी रहता है या फिर उनका फ्यूड किसी मिड कार्ड सुपरस्टार के साथ कराया जाएगा।
Edited by Subham Pal