2- क्या डीमन फिन बैलर, WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस से अपनी स्ट्रीक तोड़ने का बदला लेंगे?
Ad
Ad
Extreme Rules में मिली हार के साथ ही डीमन फिन बैलर की WWE मेन रोस्टर में जीत की स्ट्रीक टूट चुकी है। इसी के साथ यह सवाल खड़ा होता है कि क्या डीमन फिन अपनी स्ट्रीक टूटने का ट्राइबल चीफ से बदला लेने वाले हैं। देखा जाए तो Crown Jewel में डीमन के पास रोमन रेंस से अपनी स्ट्रीक तोड़ने का बदला लेने का सबसे बढ़िया मौका होगा।
बता दें, इस इवेंट में रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने वाले हैं। अगर इस मैच के दौरान दखल देकर डीमन फिन, रोमन को उनका टाइटल हरा देते हैं तो इस चीज के जरिए वह रोमन रेंस से अपना बदला ले लेंगे।
Edited by Subham Pal