WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) अगला पीपीवी है और इस पीपीवी के आयोजन में एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है। इस पीपीवी के लिए अभी तक 6 मैचों की घोषणा हुई है और Extreme Rules से पहले Raw & SmackDown के एपिसोड के दौरान इस पीपीवी के लिए कुछ और मैचों की घोषणा की जा सकती है। बता दें, इस पीपीवी में होने जा रहे सबसे बड़े मैच में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns), डीमन 'फिन बैलर' (Finn Balor) का सामना करते हुए नजर आएंगे।इसके अलावा भी इस पीपीवी के लिए कई शानदार मैचों की घोषणा की जा चुकी है और ऐसा लग रहा है कि WWE Extreme Rules पीपीवी को भी काफी धमाकेदार बनाना चाहती है। यही कारण है कि इस पीपीवी में मैचों के अलावा भी कुछ ऐसी चीजें देखने को मिल सकती है जिनसे शो का रोमांच बढ़ सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों Extreme Rules काफी खास पीपीवी साबित हो सकता है।4- WWE Extreme Rules में कीथ ली और इलायस नए रूप में वापसी कर सकते हैं View this post on Instagram A post shared by Keith Lee (@realkeithlee)कीथ ली को WWE Raw में दिखाई दिए हुए लंबा वक्त बीत चुका है और रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें हील सुपरस्टार के रूप में तैयार किया जा रहा है। अगर ऐसा है तो कीथ ली की Extreme Rules जैसे बड़े स्टेज पर नए रूप में वापसी कराई जा सकती है। इसके अलावा इलायस भी लंबे समय से WWE में दिखाई नहीं दिए हैं और उनके पिछले गिमिक का आधिकारिक रूप से अंत किया जा चुका है। View this post on Instagram A post shared by Elias (@iameliaswwe)यही कारण है कि इलायस की भी Extreme Rules में नए रूप में वापसी कराई जा सकती है। हालांकि, यह चीज साफ नहीं है कि इलायस वापसी के बाद हील या फेस में से किरदार में दिखने वाले हैं। अगर Extreme Rules में कीथ ली और इलायस की नए रूप में वापसी होती है तो इस वजह से पीपीवी काफी यादगार बन जाएगा।