WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) 2021 पीपीवी काफी ज्यादा अहम रहेगा। WWE ने इस इवेंट के लिए कुछ अच्छे मैच तय किए हैं। कुछ ही घंटों में पीपीवी का आयोजन होगा और WWE इसे खास बनाने की कोशिश करने वाला है। Extreme Rules के लिए अब तक 6 मैचों का ऐलान हुआ है और सिर्फ एक मुकाबले में शर्त जुड़ी हुई है।WWE ने अपने पिछले कुछ इवेंट्स को यादगार बनाया है और इससे भी वैसी उम्मीद होगी। Extreme Rules में कई मैच होंगे और हर एक सुपरस्टार चाहेगा कि उसे जीत मिले। हालांकि, कुछ ऐसे रेसलर्स भी हैं जिन्हें जीत की सख्त जरूरत हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें Exreme Rules में किसी भी हालत में जीत हासिल करनी होगी।4- WWE Extreme Rules में फिन बैलर को जीत की जरूरत हैFinn Bálor@FinnBalor❌TREME8:52 AM · Sep 25, 20218671865❌TREME https://t.co/CzQSRWW0J1'डीमन' फिन बैलर और रोमन रेंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। असल में यह एक Extreme Rules मैच है और इसे WWE मेन इवेंट में बुक कर सकता है। इसी वजह से फिन बैलर और रोमन रेंस का मैच देखने लायक रहेगा। इस मैच में रोमन रेंस की जीत के चांस ज्यादा है लेकिन फिन बैलर को जीत दर्ज करनी चाहिए।मेन रोस्टर पर डेब्यू करने के बाद से ही बैलर ने 'डीमन' गिमिक में कोई भी मैच नहीं हारा है। उनका यह गिमिक काफी अनोखा है और WWE को इसे संभालकर रखना चाहिए। अगर 'डीमन' की हार हो जाएगी तो फैंस की रुचि खत्म हो जाएगी। इससे फिन बैलर के करियर पर असर पड़ सकता है। इसी वजह से उन्हें रोमन रेंस पर जीत दर्ज करते हुए यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाहिए।WWE@WWE#TheDemon HAS RISEN!!!#SmackDown #ExtremeRules @FinnBalor @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle7:28 AM · Sep 25, 20216060860#TheDemon HAS RISEN!!!#SmackDown #ExtremeRules @FinnBalor @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle https://t.co/FKuPrPUakAयह उनके कैरेक्टर के लिए काफी सही चीज़ रहेगी। अगर वो अपने साधारण लुक में लड़ते तो फिर लोगों को उतना फर्क नहीं पड़ता। हालांकि, 'डीमन' कैरेक्टर को बचाकर रखा गया है और उन्हें यह चीज़ जारी रखना चाहिए। इसी वजह से फिन बैलर को किसी भी हालत में जीत हासिल करनी होगी।