WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) के आयोजन में एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है। इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के जरिए इस पीपीवी का बिल्ड-अप समाप्त हो जाएगा। इस पीपीवी के लिए अभी तक 6 मैचों की घोषणा हुई है और बता दें, कई बड़े सुपरस्टार्स इस पीपीवी के मैच कार्ड में जगह नहीं बना पाए हैं। यह देखना रोचक होगा कि इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान इस पीपीवी के लिए कुछ और मैचों की घोषणा होती है या नहीं।देखा जाए तो हाल ही के समय में कई टाइटल चेंज होने के साथ-साथ कई बदलाव देखने को मिले हैं। यही वजह है कि Extreme Rules पीपीवी के बाद WWE में कुछ नई चीजें देखने को मिल सकती हैं। बता दें, Extreme Rules के बाद Crown Jewel इवेंट के बिल्ड-अप की शुरूआत हो जाएगी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि Extreme Rules पीपीवी के बाद देखने को मिल सकती हैं।4- WWE सुपरस्टार शायना बैजलर Raw विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री कर सकती हैं View this post on Instagram A post shared by Shayna Baszler 👑♠️ (@qosbaszler)हाल ही में शायना बैजलर ने नाया जैक्स के साथ अपनी दोस्ती को दुश्मनी में बदल लिया था। इस वजह से इस इस हफ्ते Raw में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिला था और इस मैच में शायना बैजलर ने नाया जैक्स को बुरी तरह हराया था। ऐसा लग रहा था कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कुछ समय के लिए फ्यूड जारी रह सकता है, हालांकि, Raw में हुए मैच के बाद शायना द्वारा किये गए हमले की वजह से नाया जैक्स चोटिल हो चुकी हैं।WWE@WWEICYMI: As first reported on @WWETheBump, @NiaJaxWWE will be out for an undisclosed amount of time after suffering an injury at the hands of @QoSBaszler on #WWERaw.ms.spr.ly/6011XZID71:30 AM · Sep 23, 20211229115ICYMI: As first reported on @WWETheBump, @NiaJaxWWE will be out for an undisclosed amount of time after suffering an injury at the hands of @QoSBaszler on #WWERaw.ms.spr.ly/6011XZID7 https://t.co/PAJGKicDzHचोटिल होने की वजह से नाया जैक्स अनिश्चितकाल के लिए WWE प्रोग्रामिंग से बाहर हो चुकी हैं। यही कारण है कि शायना बैजलर किसी दूसरे सुपरस्टार के साथ फ्यूड करने के लिए फ्री हो चुकी हैं। ऐसा लग रहा है कि WWE शायना बैजलर को डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में बुक करने वाली है। यही कारण है कि Extreme Rules के बाद शायना बैजलर Raw विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री कर सकती हैं।