3- WWE Extreme Rules में लिव मॉर्गन द्वारा कार्मेला को आसानी से हराया जाना चाहिए
WWE Extreme Rules में लिव मॉर्गन, कार्मेला के खिलाफ मैच का हिस्सा हैं और ऐसा लग रहा है कि WWE में लिव मॉर्गन के पुश की आखिरकार शुरूआत हो चुकी है। इस मैच में लिव मॉर्गन द्वारा कार्मेला को आसानी से हराया जाना चाहिए।
अगर इस मैच में लिव मॉर्गन की आसान जीत होती है तो इस जीत के जरिए उन्हें काफी मोमेंटम मिलेगा। इस मोमेंटम का इस्तेमाल करके लिव मॉर्गन Extreme Rules पीपीवी के बाद SmackDown विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर में जगह बना सकती हैं।
Edited by Subham Pal