2- WWE Extreme Rules में एलेक्सा ब्लिस को नई Raw विमेंस चैंपियन बनना चाहिए
WWE Extreme Rules में शार्लेट फ्लेयर को एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ मैच में अपना Raw विमेंस टाइटल डिफेंड करना है और शार्लेट द्वारा इस मैच में एलेक्सा ब्लिस को हराना इतना आसान नहीं होगा। देखा जाए तो इस मैच को जीतकर एलेक्सा ब्लिस को नया Raw विमेंस चैंपियन बनना चाहिए।
बता दें, शार्लेट फ्लेयर कुछ ही महीनों के अंदर दो बार Raw विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं जबकि एलेक्सा ब्लिस को यह टाइटल जीते हुए काफी लंबा समय बीत चुका है। यही कारण है कि इस मैच में ब्लिस द्वारा शार्लेट को हराकर नया चैंपियन बनना चाहिए और ब्लिस चैंपियन बनना डिजर्व भी करती हैं।
Edited by Subham Pal