1- WWE Extreme Rules में डीमन फिन बैलर की स्ट्रीक बरकरार रहनी चाहिए
WWE Extreme Rules में रोमन रेंस, डीमन फिन बैलर के खिलाफ मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने वाले हैं। बता दें, डीमन फिन को अपने मेन रोस्टर रन के दौरान अभी तक एक हार भी नहीं मिली है, वहीं, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को कोई भी सुपरस्टार लंबे वक्त से हरा नहीं पाया है।
यही कारण है कि अभी से इस मैच के विजेता का अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है। हालांकि, इस मैच के बाद भी डीमन फिन की अनडिफिटेड स्ट्रीक जारी रहनी चाहिए। वहीं, रोमन रेंस को भी इस मैच में उनका यूनिवर्सल टाइटल हराना सही नहीं रहेगा। इसलिए ब्रॉक लैसनर द्वारा दखल कराकर मैच का अंत कराना सही रहेगा।
Edited by Subham Pal