WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) पीपीवी का आयोजन कुछ दिनों में देखने को मिलेगा। इस इवेंट के लिए कई अच्छे मैच तय कर दिए गए हैं और उम्मीद होगी कि यह इवेंट बढ़िया रहेगा। WWE ने साल 2021 के लगभग हर इवेंट को यादगार बनाया है और इसी वजह से उन्हें Extreme Rules को भी बेहतर बनाना होगा।इस इवेंट में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए एक धमाकेदार मैच का ऐलान किया गया है। दरअसल, बैकी लिंच अपने टाइटल को बियांका ब्लेयर के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच स्टोरीलाइन काफी रोचक रही है और WWE ने इसे बेहतर तरीके से हाइप करने का प्रयास किया है।WWE@WWEThe #SmackDown #WomensTitle is on the line when @BeckyLynchWWE defends the gold against @BiancaBelairWWE THIS SUNDAY at #ExtremeRules!Stream it live this Sunday at 8E/5P exclusively on @peacockTV in the U.S. and @WWENetwork everywhere else.9:30 AM · Sep 23, 20214137744The #SmackDown #WomensTitle is on the line when @BeckyLynchWWE defends the gold against @BiancaBelairWWE THIS SUNDAY at #ExtremeRules!Stream it live this Sunday at 8E/5P exclusively on @peacockTV in the U.S. and @WWENetwork everywhere else. https://t.co/BAPsXnbPM8सभी के मन में सवाल होगा कि इस मैच का अंत किस तरीके से देखने को मिल सकता है। WWE कई अलग-अलग तरीकों से मैच को खत्म कर सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं जिनसे बैकी लिंच और बियांका ब्लेयर के SmackDown विमेंस टाइटल मैच का अंत हो सकता है।4- WWE Extreme Rules में बैकी लिंच की क्लीन जीतThe Man@BeckyLynchWWEFirst homecoming was fun. #BTB9:31 AM · Sep 18, 2021129971046First homecoming was fun. #BTB https://t.co/FoBF2mpql1बैकी लिंच ने SummerSlam 2021 में चौंकाने वाली वापसी करते हुए बियांका ब्लेयर को SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। उन्होंने कुछ ही सेकंड्स में ब्लेयर को हराकर मैच में जीत दर्ज कर ली थी। बैकी का पलड़ा ब्लेयर पर भारी रहा है और वो उसी तरह से एक बार फिर ब्लेयर की बुरी हालत कर सकती हैं। इस बार बियांका तैयारी से आने वाली हैं और वो यहां बैकी को कड़ी टक्कर दे सकती हैं।इसके बावजूद बैकी लिंच इस मैच में जीत दर्ज कर सकती हैं। बैकी जैसी टॉप स्टार को हराना आसान नहीं है और वो एक क्लीन जीत दर्ज कर सकती हैं। लिंच इस समय हील के कैरेक्टर में नजर आ रही हैं लेकिन वो शायद ही ब्लेयर के खिलाफ चीटिंग करते हुए नजर आए। वो SummerSlam 2021 की तरह ही ब्लेयर को धराशाई करते हुए टाइटल रिटेन कर सकती हैं।