WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) 2021 पीपीवी का सफलतापूर्वक समापन हो गया है। मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और 'डीमन' फिन बैलर (Finn Balor) के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए Extreme Rules मैच हुआ। सभी को उम्मीद थी कि यह मैच रेसलिंग के हिसाब से बढ़िया रहेगा और कुछ ऐसा ही देखने को मिला।दोनों ही सुपरस्टार्स ने कई जबरदस्त मूव्स और फिनिशर्स का इस्तेमाल किया। हालांकि, अंत थोड़ा अजीब साबित हुआ। इस मैच के अंत में फिन बैलर टॉप-रोप पर थे और वो अचानक से टूट गई। इसी वजह से फिन बैलर नीचे गिर गए और रोमन रेंस ने उनपर स्पीयर लगाकर मैच में जीत दर्ज की। इस तरह के अंत की उम्मीद किसी ने नहीं की थी।WWE@WWE#TheBloodline remains strong.WHAT A NIGHT at #ExtremeRules! @WWERomanReigns @HeymanHustle8:22 AM · Sep 27, 20214617698#TheBloodline remains strong.WHAT A NIGHT at #ExtremeRules! @WWERomanReigns @HeymanHustle https://t.co/XZr0kXXaKtरोमन रेंस के लिए यह काफी बड़ी जीत है क्योंकि 'डीमन' फिन बैलर की यह WWE में पहली हार है। हालांकि, हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर किन कारणों से रोमन रेंस को इस मैच में जीत मिली है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी वजह से Extreme Rules में रोमन रेंस को 'डीमन' फिन बैलर पर जीत मिली है।5- WWE Extreme Rules के बाद भी रोमन रेंस और फिन बैलर की स्टोरीलाइन जारी रहेगीWWE@WWEAcknowledge this.#ExtremeRules @WWERomanReigns @HeymanHustle7:53 AM · Sep 27, 20213019630Acknowledge this.#ExtremeRules @WWERomanReigns @HeymanHustle https://t.co/iEd1prS4Ivरोमन रेंस और फिन बैलर के मैच के अंत को देखकर हर कोई काफी ज्यादा शॉक था। मैच में फिन बैलर को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। पहले द उसोज़ की इंटरफेरेंस हुई और उन्होंने काफी मेहनत के बाद टैग टीम चैंपियंस को धराशाई किया। इसके बाद टर्नबकल ने उनका साथ नहीं दिया। देखा जाए तो वो जीत के काफी करीब थे लेकिन उन्हें जीत नहीं मिल पाई।इसमें उनकी कोई गलती नहीं थी। मैच में उनकी क्लीन तरीके से हार नहीं हुई है और दोनों की स्टोरीलाइन जारी रह सकती है। इसी कारण रोमन रेंस ने जीत दर्ज की और उन्हें इस तरीके से मैच में विजेता बनाया गया। WWE ने एक लंबी स्टोरीलाइन प्लान करते हुए ही इस तरह से Extreme Rules में मैच का नतीजा प्लान किया होगा।