WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) 2021 के लिए एक बड़े मैच का ऐलान देखने को मिल गया है। दरअसल, रोमन रेंस (Roman Reigns) अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को फिन बैलर के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच स्मैकडाउन (SmackDown) के अंतिम एपिसोड में मैच हुआ था। रोमन रेंस ने टाइटल सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया था। इसी वजह से लग रहा था कि दोनों के बीच अब स्टोरीलाइन खत्म हो गई है।इसके बावजूद 'डीमन' फिन बैलर की वापसी टीज़ हुई थी। WWE ने अपने फैंस को संकेत दे दिए थे कि रोमन रेंस और फिन बैलर की स्टोरीलाइन अभी खत्म नहीं होगी। अब जाकर WWE ने दोनों दिग्गजों के बीच Extreme Rules के लिए टाइटल मैच तय कर दिया है। उनका अंतिम मैच जबरदस्त साबित हुआ था और इसी वजह से अब उम्मीद रहेगी कि यह मैच भी चर्चा का विषय बनेगा।.@WWERomanReigns will put the #UniversalTitle on the line against @FinnBalor at #ExtremeRules! @HeymanHustle 👉 https://t.co/ryO6alv5FE pic.twitter.com/bTx07a3YIg— WWE (@WWE) September 9, 2021WWE ने कुछ बड़े कारणों से ही रोमन रेंस और फिन बैलर के बीच मैच बुक करने का निर्णय लिया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी वजह से रोमन रेंस और फिन बैलर के बीच WWE Extreme Rules 2021 पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखने को मिल रहा है।5- WWE Extreme Rules में कम समय है और नई स्टोरीलाइन शुरू करने से बचने के लिएKeep your eyes on @WWERomanReigns. The #UniversalTitle is on the line TONIGHT. @HeymanHustle @FinnBalor 📺 #SmackDown, 8/7c @FOXTV pic.twitter.com/xZaoA9wTTw— WWE (@WWE) September 3, 2021Extreme Rules 2021 का आयोजन 26 सितंबर 2021 (भारत में 27 सितंबर) को होगा। देखा जाए तो WWE के पास काफी कम समय है। ऐसे में अगर रोमन रेंस के Extreme Rules में मैच के लिए नए विरोधी को चुना जाता और स्टोरीलाइन शुरू होती तो फिर WWE के पास हाइप बनाने के लिए कम समय रहता।रोमन रेंस और फिन बैलर के बीच पहले से स्टोरीलाइन चल रही थी और कोई भी फैन इससे निराश नहीं था। साथ ही जिस तरह से उनका मैच खत्म हुआ था, लग रहा था कि दोनों के बीच एक और मैच होना चाहिए। WWE ने समय की कमी और नई स्टोरीलाइन से बचने के लिए Extreme Rules में फिन बैलर और रोमन रेंस का मैच तय किया।