WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) पीपीवी काफी शानदार रहने वाला है। इस इवेंट के लिए WWE ने पूरी तैयारी कर ली है और कई शानदार मैच तय कर दिए हैं। रोमन रेंस (Roman Reigns) और 'डीमन' फिन बैलर (Finn Balor) के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए Extreme Rules मैच देखने को मिलेगा। इस मैच के लिए WWE ने काफी बढ़िया तरह से हाइप बनाई है।दोनों ही सुपरस्टार्स का यह मैच देखने लायक रहेगा। दरअसल, रोमन रेंस से अब तक कोई भी सुपरस्टार यूनिवर्सल टाइटल छीनने में सफल नहीं रहा है। इस सुपरस्टार को पराजित करना काफी मुश्किल साबित हुआ है। दूसरी ओर 'डीमन' फिन बैलर ने अब तक अपने WWE करियर में एक भी मैच नहीं हारा है।Bonafide Heat@BonafideHeatAre you excited for Roman Reigns vs Finn Balor?7:24 AM · Sep 20, 202124713Are you excited for Roman Reigns vs Finn Balor? https://t.co/YK7zFTDZZMइसी वजह से सभी का ध्यान यूनिवर्सल टाइटल मैच पर बना हुआ है। दोनों ही सुपरस्टार्स मिलकर मैच को यादगार और खास बना सकते हैं। सभी के मन में सवाल होगा कि इस मैच का अंत किस तरीके से देखने को मिल सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम रोमन रेंस और 'डीमन' फिन बैलर के यूनिवर्सल टाइटल मैच के 5 संभावित अंत के बारे में बात करने वाले हैं।5- WWE Extreme Rules में द उसोज़ की वजह से रोमन रेंस की जीतTerry@Terry78311318Can anyone help me to get in touch with the tribal chief Roman reigns and the Usos please help me8:43 AM · Sep 22, 2021Can anyone help me to get in touch with the tribal chief Roman reigns and the Usos please help me https://t.co/MDWpqQo2bMरोमन रेंस और द उसोज़ ने SmackDown में काफी समय से अपना दबदबा बनाया हुआ है। कई बार द उसोज़ ने रोमन रेंस की मदद की है और रोमन रेंस ने भी उसोज़ के टाइटल्स को बचाने में अहम किरदार निभाया है। फिन बैलर को इस गिमिक में हराना रेंस के लिए थोड़ा मुश्किल रहेगा। ऐसे में जे और जिमी उसो की इंटरफेरेंस हो सकती है।यह Extreme Rules मैच है और यहां इंटरफेरेंस से मैच का अंत नहीं होगा। रोमन रेंस अपने भाइयों के साथ मिलकर फिन बैलर की बुरी हालत कर सकते हैं। साथ ही उन्हें हराकर अपने यूनिवर्सल टाइटल को रिटेन कर सकते हैं। 'डीमन' फिन बैलर की पहली हार में उसोज़ का अहम किरदार रह सकता है।