WWE Extreme Rules 2022, अच्छी और बुरी बातें: Bray Wyatt की चौंकाने वाली वापसी ने जीता फैंस का दिल, चैंपियनशिप मैच के अंत को लेकर हुई गलती

Ujjaval
WWE ने Extreme Rules को खास बनाया
WWE ने Extreme Rules को खास बनाया

Extreme Rules: WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) 2022 इवेंट काफी शानदार साबित हुआ। WWE ने इस शो में 6 मैच तय किए थे। कुछ मैच काफी यादगार रहे और इसी कारण शो पर भी बढ़िया तरह से प्रभाव पड़ा। Extreme Rules 2022 की शुरुआत और अंत ने मुख्य रूप से फैंस को प्रभावित किया।

हर एक एपिसोड और इवेंट की कुछ अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह Extreme Rules में कुछ चीज़ें बढ़िया साबित हुई लेकिन कई चीज़ों ने फैंस को थोड़ा निराश किया। इसलिए इस आर्टिकल में हम Extreme Rules 2022 की अच्छी और बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।

1- WWE Extreme Rules की अच्छी बात: ब्रे वायट की वापसी

Reactions to Bray Wyatt's return ⤵️#ExtremeRules https://t.co/NuIyNzIjS3

Extreme Rules के अंत में ब्रे वायट ने एंट्री की। काफी समय से उनकी वापसी के संकेत मिल रहे थे और आखिर फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला। फाइट पिट मैच के बाद लाइट बंद हो गई और फिर ब्रे वायट के पेट देखने को मिले। बाद में स्टेज एरिया पर वायट दिखाई दिए और वो नया मास्क लेकर आए।

ब्रे वायट ने काफी ज्यादा प्रभावित किया है। उनका यह डेब्यू हमेशा ही फैंस के लिए यादगार रहेगा क्योंकि उन्होंने बढ़िया तरह से हाइप किया। उनके रिटर्न के साथ शो का अंत करना भी बढ़िया था। उनके कारण ही Extreme Rules 2022 सालों तक सभी फैंस को याद रहने वाला है।

1- बुरी बात: कैरियन क्रॉस और ड्रू मैकइंटायर का उम्मीद के अनुसार काम नहीं करना

Karrion Kross defeats Drew McIntyre due to assistance from Scarlett.#ExtremeRules https://t.co/IMdkXnzRD3

कैरियन क्रॉस और ड्रू मैकइंटायर के बीच स्ट्रैप मैच देखने को मिला था। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच इस मुकाबले के लिए काफी हाइप थी। उन्होंने मिलकर अच्छा मैच देने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। उनके मैच की शुरुआत अच्छी तरह से देखने को मिली थी।

बाद में मैच से धीरे-धीरे फैंस की रुचि खत्म होते गई। साथ ही शो का अंत भी लोगों को उतना पसंद नहीं आया। स्कार्लेट की इंटरफेरेंस के कारण क्रॉस जीते, वरना ड्रू मैकइंटायर को Extreme Rules में बड़ी जीत मिली। उम्मीद है कि आगे दोनों फिर आमने-सामने आएंगे और इस बार वो जरूर प्रभावित करेंगे।

2- अच्छी बात: ऐज vs फिन बैलर

That Edge vs. Finn Bálor “I Quit” Match was on another level, holy shit.The last 10 minutes of the match were tremendous, Beth Phoenix sold the hell out of the Con-Chair-To.#ExtremeRules https://t.co/XLTDSa6JQM

ऐज और फिन बैलर के बीच सालों से फैंस मैच देखना चाहते थे और अब उनकी इच्छा पूरी हो गई है। कोई भी इस मुकाबले से बिल्कुल निराश नहीं हुआ होगा। दोनों सुपरस्टार्स ने मैच में अच्छी स्टोरीटेलिंग का प्रदर्शन किया। बाद में जजमेंट डे ने मुकाबले में दखल दिया।

रे मिस्टीरियो और बेथ फीनिक्स ने भी इस "आई क्विट" मैच में अहम किरदार निभाया। इस हार से ऐज को नुकसान नहीं होगा। हालांकि, फिन बैलर को फायदा मिलेगा। साथ ही अब यह स्टोरीलाइन ज्यादा सीरियस हो गई है और बेथ फीनिक्स की भी रिंग में वापसी देखने को मिल सकती है।

2- बुरी बात: लिव मॉर्गन का हारने के बावजूद हंसना

Liv Morgan passed out in the submission 😴No tap, just no fight left...#ExtremeRules https://t.co/rzvWuE4zjW

लिव मॉर्गन और रोंडा राउजी के बीच Extreme Rules मैच देखने को मिला था। इस मैच में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप दांव पर थी और दोनों ही स्टार्स ने अच्छा काम किया। मैच का अंत बहुत अजीब रहा और इसने कई लोगों के मन में ढेरों सवाल छोड़ दिए हैं।

रोंडा राउजी ने जब लिव को सबमिशन में फंसाया, थोड़े समय बाद मॉर्गन हंसने लग गईं। उन्होंने हंसते हुए ही टैपआउट किया और मैच के बाद भी वो मुस्कुरा रही थीं। वो अपनी SmackDown विमेंस टाइटल गंवा बैठी हैं और इसके बावजूद हंसना बहुत अजीब चीज़ है। इसने फैंस को निराश किया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment