WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) पीपीवी काफी अच्छा रहा। WWE ने इस इवेंट में 7 मैचों का आयोजन किया था और इस दौरान 5 मैच चैंपियनशिप के लिए देखने को मिले थे। शो की शुरुआत ही शानदार टैग टीम मैच से हुई थी। इसके बाद लगातार चैंपियनशिप मैचों का आयोजन देखने को मिला।इस पीपीवी में SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के साथ ही दोनों विमेंस टाइटल्स के लिए भी मैच बुक किये गए थे। इसके अलावा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिला जबकि मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हुआ। यह मैच सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना। चैंपियनशिप मैचों में सुपरस्टार्स का प्रदर्शन अच्छा था और इसी कारण से रेसलिंग के हिसाब से हर मैच बढ़िया बना।WWE Universe@WWEUniverseThat's right ... @AngeloDawkins IS HERE NOW, @WWEUsos! #ExtremeRules6:12 AM · Sep 27, 2021633142That's right ... @AngeloDawkins IS HERE NOW, @WWEUsos! #ExtremeRules https://t.co/FKnrAWGu1oहर एक पीपीवी में चैंपियनशिप मैच सबसे बड़ा आकर्षण रहते हैं। Extreme Rules पीपीवी में भी चैंपियनशिप मैचों पर ही सभी का ध्यान टिका हुआ था। हालांकि, कोई टाइटल चेंज देखने को नहीं मिला। इस आर्टिकल में हम Extreme Rules 2021 में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों के नतीजों के बारे में बात करने वाले हैं।- WWE Extreme Rules में द उसोज़ (c) vs द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स (SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच)WWE@WWEMONTEZ OUTTA NOWHERE!!!#ExtremeRules @MontezFordWWE6:17 AM · Sep 27, 20211734339MONTEZ OUTTA NOWHERE!!!#ExtremeRules @MontezFordWWE https://t.co/AWXACVn1Mdद उसोज़ और द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के बीच SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। दोनों टीमों के बीच पहले भी मैच देखने को मिल चुके थे लेकिन यह मैच सबसे ज्यादा शानदार साबित हुआ। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने मैच में प्रभावित किया और लग रहा था कि वो जीत दर्ज कर सकते हैं। हालांकि, अंत में द उसोज़ ने जीत दर्ज की और अपने टाइटल को रिटेन किया। जिमी और जे उसो ने मिलकर पहले एंजलो डॉकिंस पर सुपरकिक लगाई।इसके बाद एंजलो के लिए मैच में वापसी करना मुश्किल हो गया। इसके बाद उन्होंने मोंटेज फोर्ड पर भी सुपरकिक लगाई और टॉप रोप से डबल सुपरफ्लाई स्प्लैश लगाकर फोर्ड को पिन किया। साथ ही मैच में जीत दर्ज करते हुए अपने टैग टीम टाइटल्स को रिटेन किया। अब तक उसोज़ को स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स पर जीत नहीं मिली थी लेकिन उन्होंने यहां जीत दर्ज करते हुए सभी का ध्यान खींचा। इसी के साथ अब दोनों टीमों की स्टोरीलाइन खत्म हो गई होगी।