WWE Extreme Rules में पति के सामने पत्नी पर हुआ जानलेवा हमला, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं से मचा बवाल

Ujjaval
WWE Extreme Rules में ऐज और फिन बैलर के बीच मैच देखने को मिला था
WWE Extreme Rules में ऐज और फिन बैलर के बीच मैच देखने को मिला था

Extreme Rules: WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) 2022 शो बहुत ही रोचक रहा। इस इवेंट में कई धमाकेदार मैच देखने को मिले लेकिन शो का सबसे बढ़िया मुकाबला ऐज (Edge) और फिन बैलर (Finn Balor) के बीच हुआ। दोनों के बीच "आई क्विट" मैच देखने को मिला था।

जजमेंट डे के कारण ऐज को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में जजमेंट डे ने ऐज और उनकी पत्नी बेथ फीनिक्स दोनों पर जानलेवा हमला करके हालत खराब कर दी। हर मैच फैंस को काफी ज्यादा पसंद आया। खैर, सभी की प्रतिक्रियाएं इस शो को लेकर पूरी तरह से अलग रही है। इसलिए इस आर्टिकल में हम Extreme Rules में हुए ऐज और फिन बैलर के मैच को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे।

WWE Extreme Rules में ऐज vs फिन बैलर को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं

Best match of the night was easily Edge vs Finn #ExtremeRules

(आज का सबसे अच्छा मैच आसानी से ऐज बनाम फिन बैलर था।)

@EdgeRatedR one hell of a battle tonight with #JudgmentDay tonight. Thank you Edge @wwe #ExtremeRules @reymysterio @TheBethPhoenix

(आज ऐज ने जजमेंट डे के खिलाफ काफी शानदार लड़ाई की। धन्यवाद ऐज!)

One little note I wanted to make on the I Quit match:Absolutely LOVE how even after Edge said "I quit" Rhea still bashed Beth's head in with a con-chair-to anyway.And the line she said before doing it couldn't have been more perfect."You taught us too well" #ExtremeRules https://t.co/eEHm4XVCzC

(मैं "आई क्विट" मैच के बारे में छोटी सी बात रखना चाहूंगा। मुझे यह चीज़ बहुत पसंद आई कि ऐज के "आई क्विट" बोलने के बावजूद भी रिया रिप्ली ने बेथ फीनिक्स के सिर पर कॉन-चेयर-टो लगाया। उन्होंने जो लाइन इसके पहले बोली, वो इससे ज्यादा परफेक्ट नहीं हो सकती। उन्होंने कहा, "आपने हमें बहुत अच्छे से सिखाया है।")

Tbh, I think the rivalry with Edge and the Judgment Day is far from over.#ExtremeRules

(ईमानदारी से बताऊं तो, मुझे लगता है कि ऐज और जजमेंट डे की दुश्मनी अभी खत्म नहीं होने वाली।)

The edge vs Finn quit match was the best match, the rest I wasn't to impressed. 🤷‍♂️ #ExtremeRules

(ऐज vs फिन बैलर "आई क्विट" मैच, सबसे अच्छा मुकाबला था। बाकी मैचों से मैं उतना प्रभावित नहीं हूँ।)

Nobody on Judgement Day can beat Edge one on one. The judgement day are cowards injury a man's Wife to make him quit.#ExtremeRules https://t.co/hdd9X9jI9Y

(जजमेंट डे का कोई भी सदस्य ऐज को वन ऑन वन नहीं हरा सकता। जजमेंट डे के सदस्य डरपोक हैं क्योंकि एक व्यक्ति की पत्नी को चोटिल करके आपने उन्हें हार मानने के लिए मजबूर किया है।)

@ChillGamerMac You and me both. The storytelling in the I Quit match was perfect for Edge and Rey continue the feud with JD now that Beth is involved with it. Brutes vs Imperium feud continuing is good, B and B ladder match was amazing so was the Fight Pit, and Bray closing out #ExtremeRules 👍

("आई क्विट" मैच में ऐज और रे मिस्टीरियो की जजमेंट डे के खिलाफ दुश्मनी को जारी रखने के लिए अच्छी स्टोरीलाइन दिखाई गई, जहां बेथ फीनिक्स भी जुड़ गईं। ब्रॉलिंग ब्रूट्स और इम्पीरियम की दुश्मनी को जारी रखना अच्छी चीज़ है। बियांका ब्लेयर और बेली का लैडर मैच बहुत अच्छा था और उसी तरह फाइट पिट मैच भी धमाकेदार था। ब्रे वायट ने शो का अंत किया।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment