ब्रॉन स्ट्रोमैन के चोटिल होने के बाद से ही WWE को ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कोई सुपरस्टार तलाश करना था जो टाइटल के लिए पीपीवी में लड़ सके। हालांकि पहले स्ट्रोमैन का नाम ब्रॉक के खिलाफ तय था लेकिन चोटिल के बाद प्लान को बदला गया। रॉ के एपिसोड कर्ट एंगल ने फैंस के सामने एलान किया कि अब जब स्ट्रोमैन चोटिल है तो एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर फेटल 5 वे मैच होगा।
यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर कंटेंडर मैच में तीन बार के वर्ल्ड चैंपियन रोमन रेंस, पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सैथ रॉलिंस , ब्रे वायट, समोआ जो और पहले यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर इस मैच का हिस्सा होंगे। इस मैच को ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए कर्ट एंगल ने इस हफ्ते की रॉ में रोमन रेंस बनाम फिन बैलर और सैथ रॉलिंस बनाम ब्रे वायट का मैच रखा जिससे फैंस को अभी से बिल्ड अप देखने को मिला। कुछ हफ्ते पहले सैथ रॉलिंस और फिन बैलर ने साफ किया था कि उन्हें अब यूनिवर्सल टाइटल चाहिए। वहीं रोमन रेंस भी दावा करते आ रहे है कि वो ही एक ऐसे सुपरस्टार है जो ब्रॉक लैसनर को हरा सकते हैं। खैर , अब सिर्फ एक्ट्रीम रूल्स को होने में तीन हफ्तों का वक्त बचा है उससे पहले हर हफ्ते की रॉ में इन सुपरस्टार्स के बिल्ड अप फैंस को देखने को मिलते रहेंगे। वहीं इस हफ्ते की रॉ में पाचों सुपरस्टार खुद को बेहतर साबित करने में लगे थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि एक्सट्रीम रूल्स में इस महा मुकाबले में कौन जीतता है और यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर के खिलाफ ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर मे कौन लड़ता है।