एक्सट्रीम रूल्स में हमें काफी दिलचस्प और मजेदार मुकाबले दिखेंगे लेकिन जैफ हार्डी और शिंस्के नाकामुरा के यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप मैच से ज्यादा नहीं। जैफ अपने 'ब्रोकन' भाई मैट हार्डी से अलग होकर स्मैकडाउन लाइव में आए, जब उन्होंने रॉ के नए मेंबर जिंदर महल को हराकर यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप अपने नाम की। दूसरी तरफ, शिंस्के नाकामुरा के साथ काफी सारी चीजें हो रही हैं और कई लोगों को लगता है कि वह ऊंचाइयों पर पहुंचने में नाकामयाब रहे हैं जैसा कि वह न्यू जापान प्रो रैसलिंग में थे। इसका उदाहरण एजे स्टाइल्स के साथ चली उनकी दुश्मनी है। लेकिन अब यह दोनों एक्सट्रीम रूल्स में यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए मुकाबला करेंगे। यह मुकाबला कई साल पहले तक नामुमकिन लग रहा था। आइए जानते हैं जैफ हार्डी बनाम शिंस्के नाकामुरा के एक्सट्रीम रूल्स मुकाबले के 5 संभावित अंत।
#5 जैफ हार्डी रिटेन करें
जैफ एक अच्छे यूनाइटेड स्टेट चैंपियन रहे हैं लेकिन वह दूसरों के मुकाबले इस टाइटल को बड़ा बनाने में नाकामयाब रहे हैं। हालांकि इस बात पर चर्चा भी रही है कि उन्हें टाइटल को रिटेन करना चाहिए क्योंकि अभी तक उन्होंने इस टाइटल को ज्यादा समय तक अपने पास नहीं रखा है। एक परिस्थिति इनके टाइटल रिटेन करने की संभावना के खिलाफ है और वो यह कि हार्डी इस समय चोट से गुजर रहे हैं। बेल्ट को कुछ समय तक हार्डी से दूर रखकर उन्हें आराम करने का समय दिया जाए, यह बेहतर है।
#4 नाकामुरा अपना पहला टाइटल जीतें
काफी लोगों को लगता है कि एजे स्टाइल्स का नाकामुरा के खिलाफ हारना गलत होता, जिसमें वह अपने टाइटल को एक मशहूर जापानी स्टार के हाथों सौंप देते। ऐसा नहीं हुआ और अभी भी नाकामुरा मेन रोस्टर टाइटल का इंतजार कर रहे हैं। जैफ हार्डी के चोटिल होने के कारण और नाकामुरा के मुकाबलों और दुश्मनियों को जीतने की संभावना कम होने के कारण यह समय नाकामुरा को चैंपियन बनाने का है।
#3 नाकामुरा लो ब्लो दें
रैसलमेनिया के बाद से ही हमने नाकामुरा को एक अच्छे एटिट्यूड से उनके NJPW वाले किरदार में जाते हुए देखा है। अब उन्हें किसी चीज की परवाह नहीं है और वह हमेशा चीटिंग करके मैच जीतने की कोशिश करते हैं और अपने विरोधी को लो ब्लो देते हैं। एक्सट्रीम रूल्स में संभावना है कि नाकामुरा अपने आप को लो-ब्लो देने के कारण डिसक्वालीफाई कर सकते हैं। फर्क इतना है कि इस बार एजे स्टाइल्स नहीं बल्कि जैफ हार्डी ज़मीन पर होंगे।
#2 ब्रोकन वॉरियर्स
मैट हार्डी और ब्रे वायट के मंडे नाइट रॉ और जैफ हार्डी के स्मैकडाउन लाइव में होने के कारण यह एक संभावना तो नहीं होगी। लेकिन एक्सट्रीम रूल्स में तीनों के एक ही बिल्डिंग में होने के कारण संभावना है कि वह किसी तरह इस मैच में दखल दे सकते हैं। सोचिए कितना शोर होगा जब मैट हार्डी और और ब्रे वायट, जैफ हार्डी के साथ मिलकर उनके टाइटल को रिटेन करने में मदद करें। यह अच्छा तब होगा जब द डिलीटर्स ऑफ वर्ल्ड्स भी अपने रॉ टैग टीम टाइटल को रिटेन करें।
#1 डबल काउंट आउट
यह आइडिया इतना अच्छा नहीं है लेकिन यह एक अच्छा तरीका था एजे स्टाइल्स और नाकामुरा की दुश्मनी को एक और महीने तक आगे खींचने का और अगर नाकामुरा अपनी इन चीज़ों को यहां पर भी चलते हैं तो यह एक ऐसी चीज है जिसे ध्यान में रखना चाहिए। यह कोई नहीं जानता कि दोनों को रिंग के बाहर रखने और काउंट आउट कराने के लिए डबल लो ब्लो देना जरूरी है या नहीं लेकिन काफा सारी चीजें हैं जिनके कारण इन दोनों को रिंग के बाहर काउंट आउट के लिए रखा जा सकता है खासकर कि जिन मुकाबलों में हार्डी भी शामिल हो। लेखक- डेनियल वुड अनुवादक- आरती शर्मा