WWE रॉ का एक्सक्लूजिव पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स में सारी हदें पार होती हुई दिखाई देंगी। जैसा इस पीपीवी का नाम है, फैंस को शो में वैसा ही एक्शन देखने को मिलेगा। WWE ने शो को एक्सट्रीम बनाने के लिए तैयारी कर ली है, फैंस को स्टील केज, कैंडो स्टिक और फेटल 5 वे मैच देखने को मिलेगा, जिनमें भरपूर एक्शन होगा। एक्सट्रीम रूल्स WWE और इसके फैंस के लिए इस वजह से खास है क्योंकि यहां होने वाले फैटव 5 वे मैच का विजेता WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटैंडर बन जाएगा और फिर उस सुपरस्टार का सामना जुलाई महीने में होने वाले ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। वहीं बाकी 4 रैसलर जो जीत नहीं पाएंगे, उनके बीच नई दुश्मनी देखने को मिल सकती है जोकि आगे तक जा सकती है। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का मैच काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है, क्योंकि WWE ने मैच में शर्त जोड़ दी है कि अगर डीन एम्ब्रोज़ किसी भी कारण से डिसक्वालीफाई हो जाते हैं, तो द मिज़ WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन जाएंगे। हालांकि इस मैच में इलायस सैमसन के दखल की उम्मीद की जा रही है।
भारत में प्रसारण के समय की जानकारी:
आपको बता दें कि भारत में WWE एकस्ट्रीम रूल्स का सीधा प्रसारण नहीं होगा। फैंस कल ही यानि 5 जून को Ten 1 और Ten 1 HD पर शाम को देख सकते हैं। जिन WWE फैंस को एकस्ट्रीम रूल्स की लाइव स्ट्रीमिंग देखनी है, वो WWE नेटवर्क पर जाकर देख सकते हैं। 5 जून को Ten 1 पर 6:00 PM 7 जून को Ten 1 पर 9:00 PM 5 जून को Ten 1 HD पर 6:00 PM 7 जून को Ten 1 HD पर 9:00 PM
WWE एक्सट्रीम रूल्स में होने वाले मैचों की पूरी लिस्ट:
फैटल 5 वे मैच (रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, फिन बैलर, ब्रे वायट, समोआ जो) डीन एम्ब्रोज़ Vs द मिज़ (WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच) एलैक्सा ब्लिस Vs बेली (WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच) हार्डी बॉयज़ Vs शेमस, सिजेरो (WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच) नेविल Vs ऑस्टिन एरीज़ (WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच) रिच स्वॉन, साशा बैंक्स Vs नोअम डार, एलिसा फॉक्स (मिक्स्ड टैग टीम मैच)