रोमन रेंस WWE में मौजूदा समय के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। विंस की नजरों में द बिग डॉग WWE का भविष्य हैं। उन्होंने 7 साल के अपने छोटे से करियर में फैंस के लिए ढेरों यादगार पल दिए हैं। फैंस को पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन की काफी सारी जीत, हार और चौंकाने वाले पल याद होंगे, लेकिन हम आपको एक ऐसी घटना बताने वाले हैं, जो शायद आपको याद नहीं होगी। इस घटना के बारे में पढ़कर आप हंसने लगेंगे।
साल 2015 के एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में रोमन रेंस और द बिग शो के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच हुआ था। आप भी सोच रहे होंगे कि एक्सट्रीम रूल्स जैसे खतरनाक पीपीवी में भला कोई हंसी-मजाक का पल कैसे हो सकता है। वो भी तब, जब मैच में लास्ट मैन स्टैंडिंग स्टिपुलेशन (शर्त) हो।
दरअसल दोनों के बीच मैच अपने आधे समय पर पहुंचा हुआ था और बिग शो ने रोप पर चढ़कर रोमन रेंस के ऊपर कूदने का प्लान बनाया। बिग शो ने टॉप टर्नबकल के दोनों तरफ पैर रखे हुए थे, तभी रोमन रेंस ने आकर दोनों रोप को धक्का दे दिया। बिग शो के शरीर का बीच का हिस्सा रोप को जोड़ने वाली केबल पर लगा और उसके बाद बिग शो चीख-चीख रोने लगे। रिंग में पड़े हुए रोमन रेंस बिग शो को देखकर हंसने लगे। इस बड़े ही गंभीर मैच में इस तरह का पल आना बेहद शानदार था। हो सकता है कि बिग शो को असल में ही काफी ज्यादा तेज लगी हो।
रोमन और बिग शो ने मैच में करीब 20 मिनट शानदार काम किया। मैच में एक दूसरे पर टेबल, चेयर से अटैक किया। बिग शो ने चोकस्लैम देकर रोमन को रिंग के बाहर लगी हुई 2 टेबल पर भी फेंका। इस शानदार लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में रोमन रेंस को जीत हासिल हुई।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं