WWE Extreme Rules में 'डीमन' फिन बैलर के खिलाफ मैच से पहले रोमन रेंस ने दिया चौंकाने वाला बयान

WWE Extreme Rules से पहले रोमन रेंस और बैकी लिंच ने दिया बड़ा बयान
WWE Extreme Rules से पहले रोमन रेंस और बैकी लिंच ने दिया बड़ा बयान

WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) पीपीवी के शुरू होने में अब बहुत ही कम समय रह गया है और फैंस को सबसे बेसब्री से रोमन रेंस (Roman Reigns) और डीमन फिन बैलर (Demon Finn Balor) के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का इंतजार है। इस मैच से पहले रोमन रेंस ने ट्वीट करते हुए चौंकाने वाली बात बोली है।

Ad

रोमन रेंस और फिन बैलर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए Extreme Rules मैच होने वाला है। यूनिवर्सल चैंपियन और ट्राइबल चीफ रोमन रेंस ने ट्वीट करते हुए इस मैच को लेकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं।

Ad

रोमन रेंस ने ट्वीट करते हुए लिखा,

"मेरा ध्यान नहीं भटकता है। मैं ऊपरी लेवल पर ऑपरेट करता हूं। बिग ई, लैश्ले, मोंटेज, डीमन। Extreme Rules का अंत भी इसी तरह होगा। मैं रिंग के सेंटर में खड़ा रहूंगा।"

Payback 2020 में यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद से ही रोमन रेंस बतौर यूनिवर्सल चैंपियन शानदार काम किया है। उन्होंने इस बीच ब्रॉन स्ट्रोमैन, केविन ओवेंस, डेनियल ब्रायन, सिजेरो, जॉन सीना, ऐज जैसे सुपरस्टार्स को हराते हुए अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया। अब देखना दिलचस्प होगा कि Extreme Rules में वो चैंपियन बने रहते हैं या 'डीमन' फिन बैलर नए चैंपियन बनने में कामयाब होंगे।

WWE Extreme Rules से पहले अपने मैच को लेकर बैकी लिंच ने किया ट्वीट

बैकी लिंच अपनी SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को बियांका ब्लेयर के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं। बैकी लिंच ने SummerSlam में चौंकाने वाली वापसी करते हुए बियांका ब्लेयर को 26 सेकेंड्स में हराते हुए चैंपियनशिप को जीता था। अब इस मैच से पहले बैकी लिंच ने ट्वीट किया और लिखा,

"SummerSlam लक नहीं था, वो जीनियस था। Extreme Rules में मास्ट्री देखने को मिलेगी और बियांका को वो सबक सीखने को मिलेगा, जो उनसे पहले कई सीख चुके हैं। जब द मैन आपके पास हो तो आप भी गलती नहीं कर सकते हैं।"

अभी कुछ घंटों में Extreme Rules पीपीवी खत्म हो जाएगा। इसके बाद साफ हो जाएगा कि यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और SmackDown विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने जो कहा है वो उसे साबित करने में कामयाब होते है या नहीं। इन दोनों मैचों के अलावा Extreme Rules पीपीवी में चार और जबरदस्त मैच होने वाले हैं। कई दिग्गज सुपरस्टार्स की किस्मत का फैसला पीपीवी में होगा।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications