WWE Extreme Rules में सिर्फ दो Superstars के खिलाफ हारे हैं Roman Reigns, जानिए कैसा रहा है ट्राइबल चीफ का रिकॉर्ड?

WWE
WWE Extreme Rules में कैसे हैं रोमन रेंस के आंकड़े?

Roman Reigns: WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) अगले प्रीमियम लाइव इवेंट एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) का हिस्सा नहीं होने वाले हैं और यह सिर्फ उनके करियर में दूसरा मौका होगा जब वो इस शो का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं। रोमन रेंस साल 2013 से लेकर 2019 तक लगातार 7 साल Extreme Rules में हिस्सा लिया था।

साल 2020 पहला मौका था जब रोमन रेंस ने इस प्रीमियम लाइव इवेंट में हिस्सा नहीं लिया और 2022 दूसरी बार होगा जब वो इसे मिस करेंगे। आपको बता दें कि ट्राइबल चीफ का इस शो में रिकॉर्ड काफी जबरदस्त है और 8 में से 6 मुकाबले उन्होंने जीते हैं। सिर्फ दो ही मौकों पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

समोआ जो पहले सुपरस्टार थे, जिन्होंने रोमन रेंस को Extreme Rules में हराया था। हालांकि यह सिंगल्स मैच नहीं था और जो ने मल्टी मैन मैच में रेंस को हराया। रेंस को दूसरी बार बॉबी लैश्ले ने हराया था और यह सिंगल्स मैच था। इसके अलावा अपने करियर में रोमन रेंस पहली बार चैंपियन भी Extreme Rules में ही बने थे और इसी वजह से रोमन रेंस के लिए इस इवेंट को यादगार कहना गलत नहीं होगा।

#AndStillRoman Reigns run of dominance continues! The Tribal Chief defeats Finn Balor to retain the #WWE Universal Championship!Sportskeeda Wrestling's live coverage of #ExtremeRules : bit.ly/3zOh2WB https://t.co/WyfA7JktCz

WWE Extreme Rules में कैसा है रोमन रेंस का रिकॉर्ड?

#) WWE Extreme Rules 2013: शील्ड के रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने टीम हेल नो के डेनियल ब्रायन और केन को हराते हुए WWE टैग टीम चैंपियनशिप को जीता था।

#) WWE Extreme Rules 2014: शील्ड के रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज़ ने एवोल्यूशन के ट्रिपल एच, बतिस्ता और रैंडी ऑर्टन को शिकस्त दी थी।

#) WWE Extreme Rules 2015: रोमन रेंस ने लास्ट मैन स्टैंडिंग मुकाबले में बिग शो को हराया था।

#) WWE Extreme Rules 2016: रोमन रेंस ने एजे स्टाइल्स को Extreme Rules मुकाबले में हराते हुए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को रिटेन किया था।

#ThrowbackThursday :-Roman Reigns defeated AJ Styles in a classic at Extreme Rules 2016 https://t.co/Mw8GAI0UWe

#) WWE Extreme Rules 2017: समोआ जो ने फिन बैलर, रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट को फैटल 5वे मैच में हराया था। इसी के साथ वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर बने थे।

#) WWE Extreme Rules 2018: रोमन रेंस को सिंगल्स मुकाबले में बॉबी लैश्ले के खिलाफ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

#) WWE Extreme Rules 2019: रोमन रेंस और द अंडरटेकर ने टैग टीम मुकाबले में शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर को शिकस्त दी थी।

#) WWE Extreme Rules 2021: रोमन रेंस ने 'डीमन' फिन बैलर को Extreme Rules मैच में हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment