पिछले साल रॉयल रंबल पीपीवी के दौरान डैब्यू करने वाले एजे स्टाइल्स को आने के साथ ही उन्हें बड़े मौके दिए गए। WWE में आने के बाद सबसे पहले उन्हें चैंपियनशिप के लिए मौका मिला पेबैक में, जहां उन्होंने रोमन रेंस को चैलेंज किया, लेकिन वो उस मैच को जीतने में नाकामयाब रहे थे। हालांकि मैच में हुए दखल के कारण उस समय WWE को चला रहे स्टेफनी मैकमैहन और शेन मैकमैहन ने एजे स्टाइल्स को रोमन रेंस के खिलाफ एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में चैंपियनशिप के लिए एक मौका और दिया। एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में जब इन दोनों का मैच शुरू हुआ, तो उसमें एक्शन की कोई भी कमी नहीं थी और इन दोनों के बीच का एक्शन जल्द ही रिंग के बाहर पहुँच गया। यह मैच नो डिसक्वलिफ़िकेशन मैच था, तो इसमें चेयर्स का इस्तेमाल भी देखने को मिला। एक्शन रिंग से चलते हुए जल्द ही फैंस के बीच पहुँच गया, जहां यह दोनों ही एक दूसरे के ऊपर भारी पड़ रहे थे। मैच में रेंस ने पकड़ बनाने के लिए स्टाइल्स को कमेंट्री टेबल पर पावरबॉम्ब दे दिया। इसके अलावा जब रेंस मैच को जीतने के करीब थे, तभी मैच में दखल दिया कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज ने, जिन्होंने रेंस के ऊपर हमला कर दिया। लेकिन पेबैक पीपीवी की तरह ही उसोज ने रिंग में आकर रेंस को बचाया। मैच के अंतिम क्षणों में स्टाइल्स अपना फिनिशिंग मूव देने की तैयारी में थे, लेकिन उसी वक़्त रेंस ने स्टाइल्स को हवा में ही स्पीयर दे दिया और मैच अपने नाम किया। हालांकि मैच के बाद सैथ रॉलिंस ने WWE में चोट से वापसी करते हुए रेंस के ऊपर अटैक किया और उन्हें पेडिग्री दी।