WWE ने एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) पीपीवी के लिए यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के मैच का ऐलान कर दिया है। रोमन रेंस अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को फिन बैलर (Finn Balor) के खिलाफ डिफेंड करेंगे। WWE ने ट्वीट करते हुए इस मैच का ऐलान किया।.@WWERomanReigns will put the #UniversalTitle on the line against @FinnBalor at #ExtremeRules! @HeymanHustle 👉 https://t.co/ryO6alv5FE pic.twitter.com/bTx07a3YIg— WWE (@WWE) September 9, 2021पिछले हफ्ते हुए WWE SmackDown के एपिसोड में रोमन रेंस और फिन बैलर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ था। रोमन रेंस ने विवादित तरीके से इस मैच में अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया था। हालांकि अब फिन बैलर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रीमैच मिल गया है और यह मुकाबला पीपीवी में देखने को मिलेगा।आपको बता दें कि रोमन रेंस और फिन बैलर के बीच मुकाबले के पहले ही द उसोज न बैलर पर अटैक कर दिया था। इस वजह से फिन बैलर मुकाबले में शत प्रतिशत नहीं थे, लेकिन इसके बावजूद दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला था। अंत में बैलर ने रेंस के ऊपर कू डी ग्रा मूव लगाया और जब पिन करने गए, तो रेंस ने किकआउट किया।इसके बाद रेंस ने बैलर के ऊपर अपना सबमिशन मूव Guillotine मूव लगा दिया और बैलर फेड आउट कर गए। रेफरी ने रोमन रेंस के पक्ष में फैसला सुना दिया। हालांकि गौर करने वाली बात यह थी कि बैलर ने टैपआउट नहीं किया था और यह ही चीज उनके पक्ष में गई।WWE Extreme Rules में रोमन रेंस को हरा पाएंगे फिन बैलर?भले ही फिन बैलर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक और मौका मिल गया है, लेकिन उनके लिए यह चुनौती बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली है। रेंस के पास उनके भाई का साथ रहेगा और साथ ही में कयास लगाए जा सकते हैं कि द बीस्ट ब्रॉक लैसनर भी इस मैच में दखल देते हुए मैच के परिणाम को बदल सकते हैं।WE THE ONES. #TheBloodline#SmackDown pic.twitter.com/2u4miTJF9s— Roman Reigns (@WWERomanReigns) August 28, 2021अब SmackDown का एपिसोड देखने लायक होगा और सभी जानने को उत्सुक होंगे कि इस मैच को लेकर आधिकारिक तौर पर यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और फिन बैलर क्या कहते हैं। इसके अलावा। Extreme Rules पीपीवी 26 सितंबर (भारत में 27 सितंबर) को लाइव आने वाला है।WWE ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के अलावा Extreme Rules पीपीवी के लिए WWE चैंपियनशिप, Raw विमेंस चैंपियनशिप, SmackDown विमेंस चैंपियनशिप और US चैंपियनशिप के लिए मुकाबले का ऐलान कर दिया है। आने वाले समय में और भी मुकाबलों का ऐलान किया जा सकता है।