पिछले हफ्ते रॉ में फैंस ने एक शानदार पल देखा। शील्ड का रीयूनियन हो गया। और पिछले हफ्ते ही शील्ड का मैच टीएलसी पीपीवी के लिए तय हो गया। अब केज साइड शीट्स के अनुसार ये कहा जा रहा है कि टीएलसी में द शील्ड अपने पुराने ट्रेडमार्क के साथ रिंग में एंट्री करेगी। साल 2012 से 2014 तक शील्ड ने अपना जलवा कायम किया था। मेन इवेंट में उनके शानदार मैच थे। साल 2014 में सैथ रॉलिंस ने विलन बन कर डीन और रोमन को पीटकर अथॉरिटी से हाथ मिला लिया था। 3 साल के बाद ये तीन अब फिर से साथ आ गए है। टीएलसी में द शील्ड का मुकाबला द बार, मिज और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ होगा। पहले द शील्ड के तीनों सदस्य पहले एरीना के बीच से रिंग में एंट्री करते थे।
जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर टीएलसी का हिस्सा नहीं है। तो एंब्रोज, सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस पर सभी की नजरें हैं। NFL के सीजन में WWE अपनी व्यूवरशिप को नीचे गिराना नहीं चाहती हैं। और ये सही समय था द शील्ड का रीयूनियन करने का। तो उम्मीद ये है कि टीएलसी में ये तीनों फिर से अपने पुराने अंदाज में रिंग में एंट्री करेंगे। टीएलसी पीपीवी को अब बस एक हफ्ता बचा है। अगले हफ्ते इसका शानदार आयोजन होगा। द शील्ड का मैच मेन इवेंट में है। इस पीपीवी मे ंपूरी नजरें इन्हीं पर रहेंगी।