Finn Balor & Cody Rhodes: WWE के लगातार लाइव इवेंट्स देखने को मिलते हैं। थोड़े समय पहले ही लिवरपूल में WWE का इवेंट आयोजित हुआ था। इस शो में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और फिन बैलर (Finn Balor) के बीच स्ट्रीट फाइट मैच देखने को मिला था। इस मैच के पहले जबरदस्त तरीके से बवाल मचा। फिन बैलर ने एक फैन का पोस्टर फाड़ दिया था। अब उस फैन की मां का जबरदस्त ट्वीट सामने आया है। WWE के लिवरपूल में हुए लाइव इवेंट में कई बेहतरीन मैच देखने को मिले थे। फिन बैलर और कोडी रोड्स ने एक-एक करके एंट्री की। एक फैन ने वीडियो पोस्ट की, जहां उनकी 12 साल की बेटी को कोडी रोड्स ने एंट्रेंस के दौरान अपना बेल्ट दिया और गले लगाया। इसी कारण वो फैन के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। बाद में फिन बैलर ने एंट्री की और उन्होंने उसी फैन के हाथ में मौजूद कोडी रोड्स के पोस्टर को छीना और एक टॉप हील की तरह उसे फाड़कर फेंक दिया। खैर, 12 साल की WWE फैन की मां ने एक ट्वीट करते हुए बताया कि फिन बैलर द्वारा पोस्टर फाड़ने के बावजूद उनकी बेटी का कोडी रोड्स के साथ बिताया खास पल खराब नहीं हुआ है। उन्होंने अपने ट्वीट में बैलर को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा, "फिन बैलर ने भले ही मेरी बेटी (12 साल) की नाईट खराब करने की कोशिश की हो लेकिन कोई भी उनका कोडी रोड्स के साथ खास पल खराब नहीं कर सकता था।"आप नीचे फैन द्वारा पोस्ट की गई क्लिप और ट्वीट देख सकते हैं:Caroline@Carolin60031078@FinnBalor may have tried to ruin my daughter's (age 12) night 🤣, but nothing was ever going to spoil her special moment with @CodyRhodes #WWELiverpool twitter.com/i/web/status/1…44433@FinnBalor may have tried to ruin my daughter's (age 12) night 🤣, but nothing was ever going to spoil her special moment with @CodyRhodes #WWELiverpool twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/K2luVgTmvFउनकी इस पोस्ट को फैंस की ओर से काफी अच्छा रिएक्शन मिला। साथ ही प्रशंसकों ने कोडी रोड्स और फिन बैलर की अपना ऑन-स्क्रीन कैरेक्टर अच्छे से निभाने के लिए तारीफ भी की। WWE के लाइव इवेंट में Cody Rhodes vs Finn Balor मैच में किसकी जीत हुई थी?फिन बैलर और कोडी रोड्स के बीच हुआ स्ट्रीट फाइट मैच काफी जबरदस्त रहा था। दोनों ही रेसलर्स ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। हालांकि, अंत में सभी के पसंदीदा सुपरस्टार कोडी रोड्स को बड़ी जीत मिली। उन्होंने जजमेंट डे के सदस्य को हराकर सभी फैंस को खुश कर दिया। अब देखना होगा कि रोड्स और बैलर के लिए Money in the Bank 2023 कैसा रहता है। Brock@itsbrocklesnarShe’ll never forget this 🥹 #WWELiverpool473She’ll never forget this 🥹 #WWELiverpool https://t.co/FniG3ZmFnTWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।