Fan Big Demand From Champions: WWE में मौजूदा समय में विमेंस टैग टीम डिवीजन में बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) और नेओमी (Naomi) का बोल-बाला है। बियांका-नेओमी लंबे समय से बेबीफेस की भूमिका में हैं। अब एक फैन ने इन दोनों से बड़ी डिमांड करते हुए उन्हें कैरेक्टर में बदलाव करने को कहा है। बता दें, ब्लेयर ने 160 से ज्यादा दिनों पहले WWE में जेड कार्गिल के साथ मिलकर WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। जेड उनपर किसी मिस्ट्री शख्स द्वारा हुए हमले की वजह से पिछले कुछ महीनों से ब्रेक पर हैं।
कार्गिल के चोटिल होने की वजह से ही नेओमी को उनकी जगह विमेंस टैग टीम चैंपियन बनने का मौका मिला। बियांका ब्लेयर ने हाल ही में नेओमी के साथ विमेंस टैग टीम चैंपियन के रूप में कराए गए फोटोशूट से कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। इसके साथ ही बियांका ने फैंस से मदद मांगते हुए उन्हें इस पोस्ट का कैप्शन चुनने को कहा। हालांकि, एक फैन ने कैप्शन चुनने की जगह ब्लेयर और नेओमी से हील टर्न लेने की मांग कर दी। इस फैन ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा,
"आप दोनों के हील टर्न लेने का समय आ चुका है। मैं आप लोगों को हील के रूप में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।"
आप नीचे फैन का कमेंट देख सकते हैं:

क्या WWE में जेड कार्गिल की वापसी के बाद होगा बियांका ब्लेयर-नेओमी का हील टर्न?
कई फैंस का मानना है कि नेओमी ने ही विमेंस टैग टीम चैंपियन बनने के लिए जेड कार्गिल पर बैकस्टेज अटैक किया था। जेड की वापसी के बाद इस रहस्य से पर्दा उठ सकता है और वो नेओमी से अपना टाइटल वापस मांग सकती हैं। हालांकि, रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर टाइटल वापस देने से इंकार कर सकती हैं और इस चीज में उन्हें बियांका ब्लेयर का भी सपोर्ट मिल सकता है। यही नहीं, बियांका और नेओमी अपने असली इरादे जाहिर करते हुए कार्गिल पर अटैक करके हील टर्न ले सकती हैं। इस वजह से WrestleMania 41 में ब्लेयर vs जेड कार्गिल के फर्स्ट-एवर मैच की नींव पड़ सकती है।