कार्मेला इस समय स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन हैं। उन्होंने जबरदस्त हील का किरदार निभाया है। लेकिन अगर ऑफ स्क्रीन देखा जाए तो कार्मेला का स्वभाव बहुत ही अलग है। पूर्व मिस मनी इन द बैंक ने हाल ही में एक अपने युवा फैन से मुलाकात की। WWE यूनिवर्स ने जब ये देखा तो वो कार्मेेला को देखकर चौंक गए। इस युवा फैन ने कार्मेला को प्रपोज कर दिया। ये बात पक्की है कि कार्मेला ने कई प्रपोजल रिजेक्ट किए है लेकिन इस बार उन्होेंने हां कर दिया।
कार्मेला ने हाल ही में ट्विटर पर एक फैन का जवाब दिया था। इस फैन ने कार्मेला का वीडियो पोस्ट किया था। इसमें देखा गया था कि इस यंग फैन ने घुटने के बल बैठकर कार्मेला को प्रपोज किया । इसके बाद फैंस ने यस चैंट्स लगाना शुरू कर दिया । कार्मेला को देखकर तब सब लोग चौंक गए जब उन्होंने हां कर दिया।
19 अगस्त को होने वाले समरस्लैम में कार्मेला अपनी चैंपियनशिप बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ डिफेंड करेंगी। कार्मेला ने पिछले कई महीनों से ये चैंपियनशिप डिफेंड की है। इस बार उनका मुकाबला काफी कड़ा होगा। बैकी लिंच बहुत टाइम बाद टाइटल में वापस आई है। जबकि तीन हफ्ते पहले शार्लेट फ्लेयर ने भी आकर चुनौती पेश की थी। फैंस अब इस मैच का इंतजार कर रहे है। इस मैच का विजेता कौन बनेगा ये अब समरस्लैम में ही पता चलेगा।