John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना ने साल 2017 में टायलर (Tyler) नाम के एक युवा फैन और ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही उसकी मां से मुलाकात की थी। टायलर ने दिग्गज सुपरस्टार के लिए एक वीडियो मैसेज दिया और उसी अंदाज में सीना को चौंकाया, जैसे वो अपने फैंस को चौंकाते आए हैं।टायलर ने बताया कि जॉन सीना ने उन्हें 'Never Give Up' का रिस्टबैंड दिया, जिसने उन्हें अपनी मां का कैंसर ट्रीटमेंट करवाने के दौरान प्रोत्साहित किए रखा था। इस वीडियो क्लिप को फैंस ट्विटर पर भी शेयर कर रहे हैं और 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन की खूब तारीफ कर रहे हैं।काफी संख्या में फैंस ने जॉन सीना की तारीफ़ की और कहा:Star Dust@StarDus04184924Cool story reddit.com/r/MadeMeSmile/…Cool story reddit.com/r/MadeMeSmile/…"ये कहानी मुझे बहुत अच्छी लगी।"NOTSURE@GeneralLeeDrunkHow can you not respect this man ⁦@JohnCena⁩ you’re a wonderful role model. reddit.com/r/nextfuckingl…How can you not respect this man ⁦@JohnCena⁩ you’re a wonderful role model. reddit.com/r/nextfuckingl…"जॉन सीना बहुत सम्मान योग्य हैं और आप बहुत अच्छे रोल मॉडल हैं।"HeckSpawn Ownlife@HeckSpawnCena keeps this up, I might just become his second fan...reddit.com/r/nextfuckingl…Cena keeps this up, I might just become his second fan...reddit.com/r/nextfuckingl…"जॉन सीना, ऐसे ही अच्छा काम करते रहो। मैं शायद उनका दूसरा फैन बन जाऊं।"Reddit यूज़र्स ने भी जॉन सीना की खूब तारीफ की है।WrestleSR@wrestle_srRedditors praise John Cena for his wholesome interaction: reddit.com/r/SquaredCircl…Redditors praise John Cena for his wholesome interaction: reddit.com/r/SquaredCircl… https://t.co/XLlrlfsPvLहालांकि इस समय जॉन सीना WWE में एक पार्ट-टाइम रेसलर के तौर पर कभी-कभी रिंग में मैच लड़ते हुए नजर आते हैं, लेकिन आज भी वो कंपनी का अभिन्न हिस्सा हैं और दुनिया भर के लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।WWE SummerSlam को इस साल क्यों मिस कर सकते हैं जॉन सीनाWWE India@WWEIndiaWhat do you say? @JohnCena #JohnCena #WWE1260127What do you say? @JohnCena #JohnCena #WWE https://t.co/dKegkMeYKLजॉन सीना ने हाल ही में अपने WWE डेब्यू के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ऑन-स्क्रीन अपीयरेंस दिया था और ऐसा लगने लगा था जैसे वो इस साल SummerSlam में मैच लड़ने वाले हैं। अब Wrestling Observer के लेटेस्ट एडिशन में ब्रायन अल्वारेज़ ने बताया कि "पीसमेकर" की शूटिंग के कारण जॉन इस साल SummerSlam को मिस कर सकते हैं।अल्वारेज़ ने कहा,"मैं अभी इतना कह सकता हूं कि इस समय पीसमेकर 2 की शूटिंग चल रही हैं, जिसमें जॉन सीना भी अभिनय कर रहे हैं। मेरे ख्याल से इसी कारण उनके SummerSlam अपीयरेंस को लेकर चर्चाएं चल रही हैं, लेकिन इस बीच Raw में आकर उन्होंने कहा, 'मैं एक दिन जरूर वापस आऊंगा। मैं नहीं जानता मेरी वापसी कब होगी, लेकिन एक दिन जरूर वापस आऊंगा।' शायद पीसमेकर की शूटिंग ही वो कारण है, जिससे इस साल वो SummerSlam को मिस करने वाले हैं।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।