ब्रॉक लैसनर शिकागो में हुए लाइव इवेंट के दौरान WWE रिंग में आए। उनका केन के साथ मैच बुक किया हुआ था। शिकागो के रैसलिंग फैंस को उम्मीद थी कि उन्हें एक अच्छा मैच देखने को मिलेगा लेकिन ब्रॉक लैसनर रिंग में आए और करीब 30 सेकेंड्स के भीतर ही केन को F5 देकर मात दी। एक तो ब्रॉक लैसनर वैसे ही रिंग में कम नजर आते हैं, ऊपर से जब आते हैं तो एकतरफा मैच देखने को मिलते हैं। ऐसे में फैंस का गुस्सा होना जायज़ ही है। फैंस ने शिकागो के लाइव इवेंट में लैसनर द्वारा केन के खिलाफ जल्दी मात दिए जाने पर अपना गुस्सा जाहिर किया।
(ब्रॉक लैसनर ने मात्र 35 सेकेंड्स में केन को हरा दिया। ये कोई मैच था या मजाक)
(ब्रॉक लैसनर ने 35 सेकेंड रैसलिंग कर इतने पैसे कमा लिए हैं, जितने मैं इस साल और अगले साल भी मेहनत कर नहीं कमा पाऊंगा)
(भले ही लैसनर ने केन को जल्दी हरा दिया। लेकिन मेरे लिए ये शो शानदार रहा)
(ये मैच एक मजाक की तरह था)
(लैसनर WWE इतिहास के सबसे घटिया चैंपियन हैं)
(2 जर्मन सुप्लैक्स और 1 F5 में ही मैच का अंत हो गया)
(लैसनर और केन का मैच बहुत ही घटिया था। मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरे साथ धोखा हुआ)