Vince McMahon and Triple H: विंस मैकमैहन (Vince McMahon) ने हाल ही में रिटायरमेंट का ऐलान किया था, जिसके बाद WWE ने पुष्टि कि अब ट्रिपल एच कंपनी में क्रिएटिव हेड के रूप में नजर आएंगे। पिछले एक दशक में ट्रिपल एच (Triple H) ने कई यादगार सैंगमेंट बनाए हैं। इसके अलावा वो NXT में भी क्रिएटिव प्रोसेस का हिस्सा थे। इस दौरान फैंस NXT को काफी ज्यादा पसंद कर रहे थे।ट्रिपल एच के क्रिएटिव हेड बनने पर WWE फैंस ने दी प्रतिक्रियाइस खबर के सामने आने के बाद से ही WWE फैंस इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ फैंस का मानना है कि अब ट्रिपल एच के पसंदीदा स्टार्स को वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका मिल जाएगा। जबकि कुछ फैंस को लगता है कि इससे WWE में बुकिंग और ज्यादा बेहतर होगी।Alex Simmons@alexjsimmons_I remember when NXT Takeovers would be so fun to watch, wrestling fans would pray for the day that Vince left WWE and Triple H would just book the main roster. This day is actually here and I can’t believe it. Like I could really cry right now.11I remember when NXT Takeovers would be so fun to watch, wrestling fans would pray for the day that Vince left WWE and Triple H would just book the main roster. This day is actually here and I can’t believe it. Like I could really cry right now. https://t.co/g6mlLW4jBz(मुझे याद है, जब NXT Takeover देखने में बहुत मजेदार होते थे। रेसलिंग फैंस सोचते थे कि कब विंस मैकमैहन छोड़कर जाए और ट्रिपल एच मेन रोस्टर की बुकिंग करें। वो दिन आ गया है और मुझे यकीन नहीं हो रहा है। मैं सच में अभी रो सकता हूं।)Josh.@JoshSpearitThere’s a lot of pros and cons to Triple H running things.21There’s a lot of pros and cons to Triple H running things.(ट्रिपल एच द्वारा कंट्रोल करने पर फायदे और नुकसान दोनों ही हैं।)Lee 💫@LeeTheJobbernow that triple h is head of creative I think it’s time this happened again…94now that triple h is head of creative I think it’s time this happened again… https://t.co/AInsAQvkBH(ट्रिपल एच के क्रिएटिव हेड बनने के बाद जल्द ही हमें यह देखने को मिल सकता है।)Fiending For Followers ‼️@Fiend4FolIowsTriple H as head of creative and talent relations, Kevin Dunn is apparently leaving and RAW potentially moving to TV-14. I used to pray for times like this.134491430Triple H as head of creative and talent relations, Kevin Dunn is apparently leaving and RAW potentially moving to TV-14. I used to pray for times like this. https://t.co/YwykywIXHb(ट्रिपल एच को कंट्रोल मिलने के बाद और केविन डन के जाने के बाद मैं बहुत खुश हूं। मैं कब से इसके लिए प्रार्थना कर रहा था।)Wrestle Ops@WrestleOpsA long overdue sight that I would like to see as soon as possible again. Thank you, @TripleH.3985267A long overdue sight that I would like to see as soon as possible again. Thank you, @TripleH. https://t.co/r2MnTmHEUm(यह चीज़ काफी समय से बाकी है लेकिन अब यह फिर संभव है। धन्यवाद ट्रिपल एच!)Rick E Langston@radvstheworldJohnny Gargano heading back to WWE after hearing Triple H is in full creative control:1646241Johnny Gargano heading back to WWE after hearing Triple H is in full creative control: https://t.co/reM7uutRPg(जॉनी गार्गानो को जब पता चलेगा कि ट्रिपल एच के पास क्रिएटिव कंट्रोल है तो फिर WWE में वापस आएंगे।)ट्रिपल एच के क्रिएटिव हेड बनने के बाद भले ही फैंस की राय अलग-अलग हो, लेकिन फैंस अब कुछ समय तक Raw और SmackDown शो पर अपनी निगाह बनाए रखने वाले हैं। इसके अलावा फैंस की निगाह अब इस बात पर भी टिक गई है कि ट्रिपल एच कैसे अब मेन रोस्टर को यूज करते हैं।बता दें कि 25 साल रेसलिंग की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने के बाद ट्रिपल एच ने इसी साल रिटायरमेंट का ऐलान का दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वो अपनी हेल्थ और इंजरी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला ले रहे हैं। ट्रिपल एच WWE के सबसे सफल स्टार्स में से एक रहे हैं।उन्होंने अपने करियर में 14 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी। उनके और द रॉक के बीच की स्टोरीलाइन को फैंस आज भी याद करते हैं। इसके अलावा उनके और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के बीच की दुश्मनी WWE के इतिहास की सबसे यादगार स्टोरीलाइन में से एक है।फिलहाल अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि ट्रिपल एच आने वाले समय में कैसे स्टार्स को बुक करते हैं। इसके अलावा अभी उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती SummerSlam प्रीमियम लाइव इवेंट है। इस इवेंट को लेकर हंटर किसी भी तरह की कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।