रैसलमेनिया से पहले फास्टलेन पीपीवी का शानदार अंत हुआ। ये काफी बड़ा पीपीवी था क्योंकि यहां से रोड टू रैसलमेनिया शुरू हो गया है। अब रैसलमेनिया की बारी है। इस पीपीवी में कई चैंपियनशिप मैच थे। सभी मैच काफी शानदार हुए लेकिन कोई भी टाइटल चेंज नहीं हुआ। सभी सुपरस्टार्स ने अपना टाइटल डिफेंड कर लिया। चलिए नजर डालते है पीपीवी में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों के परिणामों पर- द उसोज़ vs शेन मैकमैहन, द मिज़ (WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच)ये मैच काफी अच्छा रहा लेकिन अंत में शेन मैकमैहन विलन भी बन गए। द उसोज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मिज को अपना फिनिशिंग मूव लगाकर अपना टाइटल डिफेंड कर लिया। इससे शेन मैकमैहन गुस्सा हो गए थे। मिज के पिता के सामने उन्होंने अपना गुस्सा दिखाया। मिज को अंत में शेन मैकमैहन ने पीट दिया। No championships for Cleveland tonight.The @WWEUsos are STILL your #SDLive #TagTeamChampions! #WWEFastlane pic.twitter.com/ByiTPm7GNs— WWE (@WWE) March 10, 2019असुका vs मैंडी रोज़ (WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच)ये मैच भी काफी शानदार हुआ। सोन्या डेविल की गलती के कारण मैंडी रोज को हार का सामना करना पड़ा। असुका ने अपना टाइटल डिफेंड कर लिया। Why did @SonyaDevilleWWE grab a kendo stick from under the ring?We're not sure, but it ultimately resulted in @WWEAsuka RETAINING the #SDLive #WomensTitle! #WWEFastlane pic.twitter.com/W5dcAoCsuW— WWE (@WWE) March 10, 2019द रिवाइवल vs चैड गेबल, बॉबी रूड vs एलिस्टर ब्लैक, रिकोशे(रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच)इस मैच में सभी टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। खासतौर पर एलिस्टर ब्लैक और रिकोशे ने इस मैच में जान डाल दी। लेकिन अंत में द रिवाइवल ने अपना टाइटल डिफेंड कर लिया। #StillTopGuys.#WWEFastlane @ScottDawsonWWE @DashWilderWWE pic.twitter.com/H4Xfl9RY9v— WWE Universe (@WWEUniverse) March 11, 2019फैटल 4वे मैच (यूएस चैंपियनशिप मैच)यूएस चैंपियनशिप के लिए जबरद्स्त मैच हुआ। रे मिस्टीरियो, एंड्राडे, समोआ जो और आर ट्रूथ के बीच ये मैच हुआ। समोआ जो ने बड़ी ही शानदार तरीके से अपना टाइटल डिफेंड कर लिया। The #CoquinaClutch spells the end for @reymysterio, and @SamoaJoe is STILL your #USChampion at #WWEFastlane! pic.twitter.com/H0F7l0y8KK— WWE (@WWE) March 11, 2019साशा बैंक्स, बेली vs नाया जैक्स, टमिना (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)बेली ने इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया। शायद उन्हीं की वजह से साशा बैंक्स और बेली ने अपना टाइटल डिफेंड किया। हालांकि मैच के बाद नाया जैक्स और टमिना ने इन दोनों को बहुत पीटा।BOSS + HUG = CHAMPIONS.@SashaBanksWWE & @itsBayleyWWE defend the @WWE Women's #TagTeamTitles for the very FIRST TIME NOW on @WWENetwork! #WWEFastlane pic.twitter.com/Gfum6ktfEi— WWE Network (@WWENetwork) March 11, 2019केविन ओवेंस vs डेनियल ब्रायन vs मुस्तफा अली (WWE चैंपियनशिप मैच)विंस मैकमैहन ने शुरू में कह दिया था कि ये मैच ट्रिपल थ्रैट मैच होगा। अंत में इस मैच में मुस्तफा अली शामिल हो गए। और ये अच्छा भी हुआ क्योंकि इन्होंने मैच शानदार बना दिया। हालांकि एरिक रोवन की वजह से एक बार फिर डेनियल ब्रायन ने अपना टाइटल डिफेंड कर लिया।The planet is still in good hands.#TheNew @WWEDanielBryan has somehow RETAINED his #WWEChampionship at #WWEFastlane! pic.twitter.com/KolXCMwc14— WWE (@WWE) March 11, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं