अंडरटेकर के दखल से रोमन रेंस की हार
इस तस्वीर को देखने के बाद हमें आपको यह बताने की जरुरत नही है कि यह कहां की तस्वीर है। रॉयल रंबल मैच के दौरान जब रोमन रेंस ने अंडरटेकर को एलिमनेट किया तो हर कोई हैरान था। फास्टलेन पर रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच होने मुकाबले की बात करें तो यह अच्छा मौका है जब अंडरटेकर रोमन रेंस से अपनी हार का बदला ले सकें। देखा जाएं तो दोनों रैसलर रेलमेनिया के मेन इवेंट में के लिए मजबूत दावेदार के रुप में दिख रहे हैं लेकिन हमें ऐसा लगता है कि इस मैच में अंडरटेकर का दखल होगा और जिसके हार रोमन रेंस की हार होगी। फैंस के साथ हम भी यह चाहते है कि WWE इस ट्विस्ट को जरुर लाए।
Edited by Staff Editor