नेविल पर एरीज़ का हमला
फास्टलेन पर क्रूज़रवेट चैंपियन के लिए नेविल का सामना जैक गैलेहर से होगा, आपको बता दे कि होगा। नेविल इस डिवीज़न के एकमात्र चैंपियन हैं जिनका प्रदर्शन अच्छा रहा है और वहीं जैक गैलेहर से काफी उम्मीदें हैं। बात करें इस फिउड की तो इस फिउड में ऑस्टिन एरीज का दखल हो सकता है और वह नेविल पर हमला कर सकते हैं, ऐसा इसलिए संभव हो सकता है क्योंकि ऑस्टिन एरीज रिंग में वापसी करने के लिए तैयार है। लेखक-हैरी, अनुवादक- अंकित कुमार
Edited by Staff Editor