चार बार की विमेन्स चैम्पियन शार्लेट फ्लेयर ने CBS 58 में बातचीत के दौरान फास्टलेन में बेली के साथ होने वाले मैच को प्रोमोट किया। मौजूदा विमेन्स रोस्टर में शार्लेट सबसे डोमिनेटिंग वोमेन बनकर आई है। साशा बैंक्स के साथ हुई एतेहासिक फिउड को शायद ही कोई भूला होगा। हालांकि पीपीवी में जो उनकी स्ट्रीक हैं , उसका तो कोई मेल ही नहीं है। शार्लेट ने कहा कि वो फास्टलेन में एक बार फिर चैम्पियन बनेंगी और पीपीवी में अपनी स्ट्रीक को 16-0 से 17-0 करेंगी। विमेन्स डिवीजन के बारे में बात करते हुए क्वीन ने कहा कि नई विमेन्स स्टार आगे आने की कोशिश कर रही है और यह बिजनेस के लिए काफी अच्छा भी है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बिजनेस में आने के लिए उन्हें सबसे ज्यादा प्रेरणा अपने पिता से मिली। रिक फ्लेयर ने अपनी जिंदगी इस बिजनेस को समर्पित की और जब तक वो रैसलिंग कर रही हैं, वो भी वैसा ही करना चाहती हैं। इतनी मेहनत और यह जज्बा उन्हें अपने पिता से ही मिला है। शार्लेट फास्टलेन में अपने करियर में 5वें बार चैम्पियन बनने की कोशिश करेंगी। पीपीवी स्ट्रीक और विमेन्स चैंपियनशिप को देखते हुए शार्लेट इस मैच में अपनी पूरी जान लगा देंगी, जैसा की उन्होंने पहले भी किया हैं। रॉ के विमेन्स डिवीजन में शार्लेट लगातार मेन इवेंट का हिस्सा रही हैं। साशा बैंक्स के साथ उनकी फिउड, उसके बाद पीपीवी स्ट्रीक। इसी वजह से बेली के खिलाफ वो फेवरेट के तौर पर उतरेंगी।