साल 2017 खत्म भी नहीं हुआ है और WWE ने रैसलमेनिया की तैयारियों को लेकर अपनी कमर कस ली है। रैसलमेनिया 34 से पहले होने वाले फास्टलेन पीपीवी के मेन इवेंट का एलान कर दिया गया है। फास्टलेन, रैसलमेनिया 34 से पहले होने वाला आखिरी पीपीवी होगा। फास्टलेन पीपीवी के मेन इवेंट के लिए फैटल 5 वे मैच होगा, जोकि रैंडी ऑर्टन, शिंस्के नाकामुरा, केविन ओवंस, एजे स्टाइल्स और सैमी जेन के बीच होगा। ये मैच WWE चैंपियनशिप के लिए होगा। आपको बता दें कि इस मैच को लेकर एलान कोलंबस के नेशनवाइड एरीना द्वारा किया गया है, जहां 11 मार्च 2018 को फास्टलेन पीपीवी का आयोजन किया जाना है। नेशनवाइड एरीना द्वारा जारी किए गए प्रेस रिलीज़ में लिखा गया है, "पहली बार कोलंबस शहर में WWE फास्टलेन को आयोजित किया जाएगा। ये रैसलमेनिया 34 से पहले WWE का आखिरी पीपीवी होगा। WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन, नाकामुरा, केविन ओवंस, सैमी जेन के खिलाफ फैटल 5 वे मैच में टाइटल डिफेंड करेंगे। इसके अलावा शो में शार्लेट, बॉबी रूड, बैरन कॉर्बिन, जिंदर महल, न्यू डे, द उसोज़, डॉल्फ जिलगर समेत स्मैकडाउन के बाकी सुपरस्टार्स मौजूद रहेंगे। इस मैच के एलान होने की वजह से स्मैकडाउन की कई सारी स्टोरीलाइन का भविष्य पहले से ही डिसाइड हो गया है, ऐसा प्रतीत होता है। अगर ये मैच कंफर्म है, तो रॉयल रम्बल में एजे स्टाइल्स WWE टाइटल को डिफेंड करने में पूरी तरह से कामयाब रहेंगे। इस मैच में नाकामुरा के होने का मतलब हो सकता है कि रैसलमेनिया 34 के लिए नाकामुरा और एजे के मैच के बारे में WWE ने तैयारी कर ली है। वहीं सैमी और केविन के होने की वजह से डैनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन के बीच ज्यादा टेंशन बढ़ सकती है। WWE की तरफ से फास्टलेन के मेन इवेंट मैच को लेकर कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है। इस बात की पूरी पुख्ता जानकारी आने वाले हफ्तों में मिल जाएगी।