WWE फास्टलेन का काउंटडाउन शुरु हो गया है, कुछ दिनों बाद रैसलमेनिया से पहले ये इवेंट हो जाएगा। इस पीपीवी के लिए सारे मैच तय हो गए है। जबकि जॉन सीना के लिए ये पीपीवी रैसलमेनिया के लिए रास्ता बना सकता है। सीना के पास ये लगभग आखिरी मौका होगा जिससे वो ग्रैंड स्टेज पर पहुंच सकते हैं। इसमें विमेंस चैंपियनशिप से लेकर WWE चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप के साथ साथ यूएस चैंपियनशिप भी दांव पर होगी। एजे स्टाइल्स के लिए काफी मुश्किल मैच हो सकता है क्योंकि उन्होंने 6 पैक चैलेंज मैच में अपने खिताब को डिफेंड करना है। इसके अलवा जॉन सीना के पार 17वीं बार खिताब जीतने का मौका है। इससे पहले वो रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड के बराबर है। देखना होगा कि क्या जॉन सीना खिताब के साथ WWE में नई इबारत लिखते है या फिर उन्हें खाली हाथ ही रहेना होगा। फिलहाल फास्टलेन में सबसे ज्यादा निगाहें सिर्फ और सिर्फ सीना पर होंगी।