WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) काफी नजदीक आ चुका है और इसके लिए WWE ने बुकिंग भी शुरू कर दी है। हालांकि इससे सभी की नजर साल के सबसे इवेंट से पहले होने वाले आखिरी पीपीवी फास्टलेन (Fastlane) पर रहने वाली है। Fastlane 21 मार्च (भारत में 22 मार्च) को लाइव आने वाला है।यह भी पढ़ें: WrestleMania के लिए धमाकेदार मैचों का ऐलान, फैंस को लगा बहुत बड़ा झटका, WWE में नहीं होगी ब्रॉक लैसनर की वापसी?वैसे तो WWE ने Fastlane को शानदार बनाने के लिए कई धमाकेदार मैचों का ऐलान कर दिया है। अभी तक ऐलान किए गए मुकाबलों में से चार बड़ी चैंपियनशिप Fastlane में डिफेंड होने वाली हैं।यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस, आईसी चैंपियन बिग ई, यूएस चैंपियन रिडल और WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस नाया जैक्स और शायना बैजलर अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं। इसके अलावा पीपीवी में एक बहुत बड़ा इंटर जेंडर मैच भी होने वाला है। Fastlane में होने वाले मैचों के परिणामों का असर पूरी तरह से WrestleMania की बुकिंग में भी देखने को मिल सकता है।THIS SUNDAY at #WWEFastlane @RandyOrton will go one-on-one with @AlexaBliss_WWE!https://t.co/QTdrehuzvj— WWE (@WWE) March 16, 2021अभी तक ऐलान किए गए मैचों में जो सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि WWE की कई मुख्य चैंपियनशिप इसमें शामिल नहीं हैं। WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले, Raw विमेंस चैंपियन असुका, Raw टैग टीम चैंपियंस न्यू डे और SmackDown टैग टीम चैंपियंस डॉल्फ जिगलर-रॉबर्ट रूड को इवेंट में शामिल नहीं किया गया है।WWE ने पहले पीपीवी के लिए बहुत बड़े मैच का ऐलान किया था, लेकिन बाद में इस मैच को अपनी वेबसाइट से हटा भी दिया।आपको बता दें कि SmackDown विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स भले ही अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं करने वाली हैं, लेकिन वो बियांका ब्लेयर के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए लड़ने वाली हैं।THIS SUNDAY at #WWEFastlane @BraunStrowman collides with @shanemcmahon!https://t.co/K1UJe56Sjt— WWE (@WWE) March 16, 2021WWE Fastlane 2021 का अबतक का मैचकार्ड इस प्रकार है:1- रोमन रेंस (चैंपियन) vs डेनियल ब्रायन (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के दौरान ऐज स्पेशल एंफोर्सर की भूमिका निभाएंगे)2- नाया जैक्स और शायना बैजलर (चैंपियन) vs साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)3- बिग ई (चैंपियन) vs अपोलो क्रूज (आईसी चैंपियनशिप मैच)4- शेमस vs ड्रू मैकइंटायर (नो होल्ड्स बार्ड मैच)5- रैंडी ऑर्टन vs एलेक्सा ब्लिस (इंटर जेंडर मैच)6- रिडल (चैंपियन) vs मुस्तफा अली (यूएस चैंपियनशिप मैच)7- सैथ रॉलिंस vs शिंस्के नाकामुराWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।