रोड टू रैसलमेनिया के बीच में अब बस एक ही पीपीवी हैं फास्टलेन। 10 मार्च को इस पीपीवी का आयोजन होगा। इसके लिए रॉ और स्मैकडाउन में बिल्डअप शुरू हो चुका है। ब्रॉक लैसनर इस पीपीवी में भी नहीं रहेंगे। तो क्या शो शानदार होगा? ये सबसे बड़ा सवाल है। नजरें सभी की मेन इवेंट पर ही रहेंगी। कोफी किंग्सटन और डेनियल ब्रायन के बीच होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच पर सभी की नजरें टिकी है।
कोफी किंग्सटन पहले WWE चैंपियनशिप की दौड़ में नहीं थे। लेकिन एलिनिमेशन चैंबर से पहले मुस्तफा अली को चोट लग गई। उनकी जगह कोफी को शामिल किया गया था। कोफी ने शानदार प्रदर्शन किया। सिर्फ दो मैचों में फैंस का दिल उन्होंने जीत लिया। इसका ईनाम भी उन्हें मिला और फास्टलेन में उन्होंने टाइटल शॉट दिया गया है। उनका मुकाबला डेनियल ब्रायन के साथ होगा।
रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर की रिपोर्ट के अनुसार इस बार फास्टलेन के मेन इवेंट में WWE चैंपियनशिप मैच होगा। और ये शानदार मैच होगा। जिस वजह से शायद इसे अंत में रखा गया है। इस मैच में कुछ सरप्राइज भी देखने को मिल सकता है। कई लोगों का मानना है जिस तरह से कोफी को फैंस का समर्थन मिल रहा है, इससे लगता है कि चैंपियनशिप वो ही जीतेंगे। लेकिन इसके बाद रैसलमेनिया 35 भी होना है तो कुछ कहा नहीं जा सकता है।
ये मैच काफी मुश्किल भरा होने वाला है। कौन जीतेगा ये कहना अभी मुश्किल है। दूसरी तरफ डेनियल ब्रायन भी है, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कई बार अपना टाइटल डिफेंड किया है। कोफी को पिछले तीन हफ्तों से जिस तरह का समर्थन मिला है, वो इस चैंपियनशिप को जीतने के प्रबल दावेदार है। अब फैंस की नजरें इस मैच पर पूरी तरह टिकी है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं