व्यंग्य: Fastlane में टेकर के न आने पर भड़के राहुल गांधी और गोर्मिंट आंटी, मोदी जी ने ली चुटकी

आपको फिल्म करण अर्जुन का फेमस डायलॉग तो याद ही होगा, जिसमें एक्ट्रेस राखी (फिल्म में दुर्गा) कई बार कहती हुई नजर आती हैं कि मेरे करण अर्जुन आएंगे। आप भी सोच रहे होंगे कि हम रैसलिंग से जुड़ी खबरों को आप तक पहुंचाते हैं, तो आज फिल्मों की बातें बीच में कैसे आ गई। दरअसल पिछले काफी लंबे समय से रैसलिंग फैंस के जहन में भी रह-रहकर यही डायलॉग आता जा रहा था। लेकिन करण-अर्जुन की जगह अंडरटेकर का नाम फैंस की जुबान पर था कि हमारे अंडरटेकर वापिस आएंगे, पर ऐसा पिछले पे-पर-व्यू की तरह ही नहीं हुआ। अंडरटेकर को लेकर अफवाहें थी कि वो फास्टलेन में आकर सीना के खिलाफ दुश्मनी शुरु कर सकते हैं। अंडरटेकर के ना आने की वजह से भारत के कई सारे नेतागण नाराज़ हो गए। बेचारे राहुल जी तो गुस्से से आग बबूला ही हो गए। सभी लोग जानते हैं कि राहुल गांधी को "डोरेमॉन" कार्टून देखना कितना पसंद है। राहुल बाबा ने "डोरेमॉन" छोड़कर फास्टलेन इस वजह से देखा कि टेकर की वापसी होगी। इटली से राहुल तो जल्दी से लौट आए पर टेकर के ना आने से वो नाराज हो गए और जानकारी मिली है कि उन्होंने इसकी शिकायत सोनिया मम्मी से कर दी है। राहुल ने कहा, "देखिए भई, मुझे लगा था कि एक तरफ से सीना मैच लड़ेंगे तो दूसरे तरफ से डैडमैन निकलकर आ जाएंगे, आज के बाद मैं WWE नहीं देखूंगा। अब से मेरा ध्यान सिर्फ और सिर्फ "डोरेमॉन" पर होगा।" राहुल बाबा किसी मुद्दे पर बोलते हैं, तो मोदी जी वहां चुटकी लेने पहुंच ही जाते हैं। मोदी जी ने लोकसभा का विशेष सत्र बुलाकर राहुल जी के मजे लेते हुए कहा कि कुछ लोगों की उम्र तो बढ़ जाती है, पर उनकी समझ नहीं बढ़ती। कुछ लोगों का ऐसा रहता है और इसलिए चीजें समझने में बड़ा समय जाता है। अब भला मोदी जी को कौन बताए कि ना देश में अच्छे दिन आए और ना WWE रिंग में द अंडरटेकर। अब अंडरटेकर की रिंग में वापसी और अच्छे दिनों का आना बेहद मुश्किल लग रहा है। भारत में अपने बेहद खास बयानों के लिए फेमस रहने वाले राजनाथ सिंह भी टेकर की वापसी न होने से काफी नाराज दिखे। उन्होंने कड़े लहज़े में कह डाला, "हम अंडरटेकर की वापसी न होने की इस बात पर कड़ी निंदा करते हैं। विंस मैकमैहन और WWE के खिलाफ जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है। रिपोर्ट आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।" 7 बार के पूर्व WWE चैंपियन अंडरटेकर की WWE वापसी नहीं होने पर सबसे बड़ा खुलासा तो बीजेपी के अध्यक्ष श्री अमित शाह जी ने किया। उन्होंने कहा कि अंडरटेकर आएंगे, ये तो सिर्फ एक जुमला था। हमने भी जुमले इस्तेमाल कर सरकार बनाई थी और अब WWE वाले टेकर की वापसी के जुमले को इस्तेमाल कर फैंस को 'पागल' बना रहे हैं। सरकार बनने के बाद बीजेपी ने काफी सारी चीजों को बैन करने की कोशिश की है, कहीं अब वो भारत में WWE के प्रसारण को ना बैन कर दें। सोचिए जरा देश में कहीं किसी बात पर विवाद हो और केजरीवाल ना बोलें, ऐसा हो पाना मुश्किल है। उन्होंने अंडरटेकर द्वारा "रिटायरमेंट" के बाद वापसी ने कर पाने की बात को लेकर दिल्ली के लेफ्टिनेंट गर्वनर को जिम्मेदार ठहरा दिया है। इस मामले पर केजरीवाल ने विंस मैकमैहन और WWE मैनेजमेंट के साथ रात 12 बजे अपने घर पर आपातकालीन बैठक बुलाई है। विंस जी को याद रखना पड़ेगा कि आखिरी बार जब केजरीवाल के घर पर 12 बजे मीटिंग हुई थी तो वहां सुना है, लात-घूंसे और थप्पड़ बरसे थे। कहीं केजरी जी की मीटिंग में फिर से वही हाल ना हो जाए। डैडमैन की लोकप्रियता का आलम कुछ ऐसा है गालिब कि सरहद पार बैठीं "गोर्मिंट आंटी" भी भड़क गईं। वो अंडरटेकर के WWE रिंग में ना आने की वजह से गुस्से में दिखीं। आंटी ने कहा कि गोर्मिंट के बाद अब ये विंस मैकमैहन भी बिक गया है और इसकी कंपनी WWE में अब कुछ नहीं बचा। आंटी गुस्सा यहीं नहीं रुकी और वो कह गईं कि ये WWE वाले सारे मिलके हमको पागल बना रहे हैं ****** के ******। आंटी की बातें सुनकर ओम प्रकाश मिश्रा ने उन्हें चिढ़ाने में कसर नहीं छोड़ी। अपने अजीबोगरीब गाने से भारत में लोकप्रिय होने वाले ओम प्रकाश को रैसलिंग फैंस और आंटी को चिढ़ाने का बहुत तगड़ा मौका मिला और वो भला कहां पीछे हटने वाले थे। उन्होंने फैंस को चिढ़ाते हुए कहा, "बोल ना आंटी आऊं क्या गौंग (घंटा) मैं बजा क्या।" फास्टलेन के दौरान अंडरटेकर के एंट्रैंस से पहले गौंग तो नहीं बजा लेकिन मिश्रा जी की बातें सुनकर फैंस उन्हें जरूर धो देंगे। (इस आर्टिकल में लिखी गई ज्यादातर बातें और सभी बयान काल्पनिक हैं, जिनका सच्चाई से कोई लेना देना नहीं है। इस आर्टिकल को मनोरंजन के उद्देश्य से लिखा गया है)

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications