रेसलमेनिया (WrestleMania) से पहले WWE के आखिरी पीपीवी फास्टलेन (Fastlane) का सफल अंत हो चुका है। किक-ऑफ शो से लेकर मेन शो में हुए सभी मैचों ने काफी ज्यादा प्रभावित किए। कंपनी ने पहले ही पीपीवी के लिए जबरदस्त मैचों का ऐलान कर दिया था और कोई नया मैच अंतिम समय में एड नहीं किया गया।यह भी पढ़ें: WWE Fastlane रिजल्ट्स LIVE: 21 मार्च, 2021WWE Fastlane की शुरुआत में ही बहुत बड़ा धोखा देखने को मिला और आखिरकार रेट्रीब्यूशन टीम का अंत हो गया। अली को उनके साथ न सिर्फ छोड़कर चले गए, बल्कि उनके ऊपर जबरदस्त अटैक भी किया गया। इसके अलावा पीपीवी में कुल मिलाकर 4 जबरदस्त चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिले।ब्रॉन स्ट्रोमैन और शेन मैकमैहन के बीच सिंगल्स मुकाबला होने वाला था, लेकिन ट्रेनिंग के दौरान शेन को चोट लग गई और उन्हें बैसाखी के साथ भी देखा गया। इसी वजह से इस मैच को रद्द कर दिया गया। इसके अलावा भी Fastlane में काफी कुछ देखने को मिला और मेन इवेंट में रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए बहुत ही जबरदस्त मैच हुआ। इस मैच का अंत जिस तरह से हुआ उसने सभी को चौंका दिया।यह भी पढ़ें: WWE Fastlane में रोमन रेंस की 'चीटिंग' से जीत के बाद आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़, फैंस ने ट्विटर पर मचाया बवालआइए नजर डालते हैं WWE Fastlane के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:#) Fastlane के किक-ऑफ शो में रिडल ने अली को शिकस्त देते हुए यूएस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। मुकाबले के बाद अली ने अपनी टीम के ऊपर हार का आरोप लगाया, जिसके बाद रेकनिंग और स्लैपजैक वहां से चले गए। अंत में मेस और टी-बार ने अली को डबल चोकस्लैम लगा दिया। HIGH JUSTICE for @AliWWE.Now THIS is what you call #RETRIBUTION!#WWEFastlane pic.twitter.com/Lex6q65khP— WWE (@WWE) March 21, 2021A kiss from a bro. 😘#WWEFastlane #USTitle @SuperKingOfBros pic.twitter.com/oqLoJxDrQK— WWE Universe (@WWEUniverse) March 21, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।